Delhi Rains: झुलसती दिल्ली को बारिश से मिली राहत, रोहतक और देहरादून में भी झमाझम बरसे बादल

मानसून के दिनों में दिल्ली-एनसीआर में जारी भीषण गर्मी से आज शुक्रवार शाम को थोड़ी राहत मिली. दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है.

बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: मानसून (Monsoon) के दिनों में दिल्ली-एनसीआर में जारी भीषण गर्मी से आज शुक्रवार शाम को थोड़ी राहत मिली. दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है. इसके अलावा दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा और रोहतक सहित हरियाणा के कई शहरों में भी बारिश से मौसम अच्छा हो गया है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी झमाझम बारिश हुई. इस बारिश से गर्मी काफी हद तक कम हो गई है. दिल्ली में भीषण गर्मी के कहर के बीच बिजली की मांग रिकार्ड स्तर पर.

बता दें कि दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्य इन दिनों से भीषण गर्मी का सामना कर रहे थे. इस बारिश से भीषण गर्मी से निजात मिली है. बता दें कि मानसून सीजन में इस झुलसाने वाली गर्मी ने दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में हाहाकार मचा रखा है. राजधानी दिल्ली गर्मी से झुलस रही है. दिन के साथ-साथ रात में भी जबरदस्त गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है.

दिल्ली में बारिश

देहरादून का वीडियो 

इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को कहा कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों में 'लू' की परिस्थितियां बनी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान बताया था कि दिल्ली-एनसीआर को 2 जुलाई की शाम से 3 जुलाई तक हल्की बारिश हो सकती है. इससे तामपान में गिरावट के साथ गर्मी से राहत मिलने के आसार है.

इस बीच मॉनसून के लिए दिल्ली का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली और आस-पास के इलाकों में अभी अगले 6-7 दिनों तक मॉनसून आने के आसार नहीं हैं.

Share Now

\