आज का मौसम, 22 जुलाई 2025: देश के कई हिस्सों में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज यानी 22 जुलाई को उत्तर भारत, दक्षिण भारत, मध्य और पूर्वी भारत के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. साथ ही कुछ जगहों पर आंधी-तूफान और तेज हवाएं भी चल सकती हैं. चलिए जानते हैं, किस-किस राज्य में कैसा रहेगा आज का मौसम.
उत्तर भारत में बादल बरसने को तैयार
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इन पहाड़ी इलाकों में पहले ही जमीन कमजोर है, ऐसे में भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी आज तेज बारिश हो सकती है.
राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में 27 जुलाई तक अच्छी बारिश का अनुमान है, जबकि उत्तर प्रदेश में 25 से 27 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
पश्चिम भारत में भीगने की पूरी तैयारी
कोकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में आज से लेकर 27 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मराठवाड़ा और गुजरात के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश हो सकती है, खासकर दक्षिण गुजरात में 26-27 जुलाई को तेज बारिश का पूर्वानुमान है.
दक्षिण भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश
केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अगले 5-7 दिनों तक अच्छी बारिश होती रहेगी. केरल, दक्षिण कर्नाटक और आंध्र के तटीय इलाकों में आज भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ जगहों पर हवाओं की रफ्तार 40-50 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है, इसलिए मछुआरों और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
पूर्व और मध्य भारत में भी रुकने का नाम नहीं ले रही बारिश
ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में आज तेज बारिश हो सकती है. बिहार, बंगाल, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में 24 से 27 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. बिजली गिरने और तेज हवाओं की भी आशंका है, इसलिए लोगों को खुले में रहने से बचने की सलाह दी गई है.
पूर्वोत्तर भारत में भी बरसेंगे बादल
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में 22 जुलाई को और उसके बाद भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन राज्यों में पहले से ही जमीन गीली होने के कारण बाढ़ और लैंडस्लाइड की संभावना बढ़ जाती है.
क्या करें और क्या न करें?
मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें. नदी-नालों के पास जाने से बचें. बिजली गिरने के समय खुले मैदान में खड़े न हों. किसान अपनी फसल और जानवरों की सुरक्षा का ध्यान रखें.













QuickLY