Indian Railways to Run 80 New Special Trains: भारतीय रेलवे का ऐलान, 12 सितंबर से चलाएगी 80 नई स्पेशल ट्रेनें, 10 सितंबर से शुरू होगा रिजर्वेशन
कोरोना महामारी की वजह से अलग- अलग राज्यों के लिए विशेष ट्रेने चलाई जा रही है. जिसकी वजह से लोगों को आने जाने को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही रेल विभाग को हर दिन करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है. ऐसे में शनिवार को रेलवे विभाग ने हर दिन होने वाले नुकसान और लोगों को यात्रा को लेकर 12 सितंबर से 40 जोड़ी) स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी की वजह से अलग- अलग राज्यों के लिए विशेष ट्रेने चलाई जा रही है. जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही रेल विभाग को हर दिन करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है. ऐसे में शनिवार को रेलवे विभाग ने हर दिन होने वाले नुकसान और लोगों को यात्रा को लेकर 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने जा रही है.
कोरोना महामारी के बीच इस ट्रेनों को चलाने को लेकर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव (Vinod Kumar Yadav) ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं. जिन ट्रेनों की बुकिंग 10 सितंबर से शुरू होने जा रही हैं. अब तक देश में 230 विशेष ट्रेने चल रही हैं. जो रेलवे विभाग के इस ऐलान के बाद 80 नई स्पेशल ट्रेनें इसमें और जुड़ जाएंगी . यह भी पढ़े: NEET 2020: कोलकाता मेट्रो 13 सितंबर को नीट की परीक्षा के लिए 66 विशेष ट्रेनें चलाएगी
बता दें कि रेल मंत्रालय ने पहले कई श्रमिक स्पेशल ट्रेन सेवाओं के साथ-साथ आईआरसीटीसी स्पेशल ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की थी. कोरोना महामारी के करान देश की सभी ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं. देश में ट्रेने चल भी रही हैं तो वह स्पेशल ट्रेने चल रही हैं.