भोपाल: केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने मध्य प्रदेश वासियों को सौगात देते हुए इंदौर और उज्जैन से होते हुए वाराणसी के बीच नई ट्रेन चलाने की घोषणा की है. पीयूष गोयल ने कहा यह ट्रेन तीर्थयात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी और इंदौर में पर्यटन को बढ़ावा देने में भी मदद करेगी जो कि सबसे 'स्वच्छ' शहर है. रेल मंत्री ने बताया कि यह ट्रेन देश में चलने वाली 150 निजी ट्रेनों में में इंदौर वाया उज्जैन-वाराणसी ट्रेन भी शामिल होगी. यह एक स्पेशल श्रेणी की ट्रेन होगी. पीयूष गोयल ने कहा कि इंदौर और उज्जैन को वाराणसी से जोड़ने वाली ट्रेन ओवर नाइट होगी.
बता दें कि रेल मंत्री पीयूष गोयल रविवार सुबह उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने महाकाल के दर्शन किए. पीयूष गोयल ने घोषणा की वाराणसी से उज्जैन बीच जिस नई ट्रेन इस शिवरात्रि से चलेगी. रेल मंत्री ने कहा यात्री उज्जैन- इंदौर सहित काशी विश्वनाथ घूमना चाहते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी के माध्यम से विशेष ट्रेन चलाई जाने का फैसला किया गया है.
नई निजी ट्रेन से यात्रियों को मिलेगा फायदा-
Railways Minister Piyush Goyal: An overnight train under IRCTC joining Mahakal in Ujjain and Kashi Vishwanath in Varanasi will soon be launched from here(Indore). The train will facilitate the pilgrims and also help in boosting tourism in Indore which is the most 'swachch' city. pic.twitter.com/qoEMRYs9Fn
— ANI (@ANI) January 12, 2020
रेल मंत्री ने कहा पर्यटक भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को देखना चाहते हैं. देश में जितनी प्राइवेट ट्रेनें चलती थी उनमें से अब एक ट्रेन यह भी होगी. इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा, यह ट्रेन महाकाल की नगरी उज्जैन को बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से जोड़ेगी. इससे तीर्थयात्रियों के लिए काफी आसानी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- NRC पर रेल मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा बयान, बोले ‘प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी अंतिम मानी जानी चाहिए’.
पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे अगले 12 वर्षों में 50 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इसके अलावा इंदौर के रेलवे स्टेशन को भी नया स्वरूप दिया जाएगा. रेल मंत्री ने कहा, इंदौर का नया रेलवे स्टेशन राजवाड़ा के जैसे दिखेगा, इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे.