Pakadwa Vivah Bihar: बिहार के मुंगेर से पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी जोड़ा मुंगेर मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर देवघरा स्थित बाबा ऊंचेश्वर नाथ महादेव मंदिर में दर्शन करने पहुंचा था. दर्शन के बाद दोनों पास के पंचायत भवन में जाकर बातचीत करने लगे. इसी बीच ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और दोनों की रजामंदी से शादी करा दी.
प्रेमी संपूर्णानंद ने बताया कि वह इटारसी रेलवे में ट्रैक मैन के पद पर कार्यरत है. प्रेमिका भलगुडी कुमारी भारती से उसकी मुलाकात इटारसी में ही एक शादी समारोह के दौरान हुई थी. भारती रिश्ते में उसकी साली लगती है. दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग 2019 से चल रहा था. वह घरवालों से छिपकर हमेशा एक-दूसरे से मिलते रहते थे.
यह भी पढ़ें: Pakadwa Vivah Bihar: बिहार में सरकारी टीचर को किया किडनैप, बंदूक की नोक पर करवा दी पकड़ौआ शादी
रेलवे ट्रैक मैन का हुआ पकड़ौआ विवाह (VIDEO):
रेलवे ट्रैक मैन को पकड़ करवा दी शादी।
मुंगेर: मंदिर में पूजा करने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड से कर रहा था बात। pic.twitter.com/xhoNOnYlwl
— News18 Bihar (@News18Bihar) February 20, 2024
इस मामले में प्रेमिका कुमारी भारती का कहना है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे. दोनों शादी भी करना चाहते थे लेकिन कुछ वजहों से नहीं कर पा रहे थे. अब शादी के बाद दोनों बहुत खुश है. इस शादी की सूचना परिवार वालों को भी दे दी गई है. उम्मीद है दोनों को परिवार वालों की तरफ से भी आशीर्वाद जरूर मिलेगा.