Railway Special Trains: रेलवे आज से चलाने जा रहा ये स्पेशल ट्रेनें, जानिये समय सारिणी, टिकट बुकिंग से जुडी अहम बातें
भारतीय रेलवे (Photo Credits: IANS)

Railway Special Trains: यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) दिल्ली से बिहार रूट के लिए तीन समर स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. ये ट्रेनें भागलपुर, गया और राजगीर रूट के लिए चलाई जा रही हैं. आनंद विहार से भागलपुर और गया के लिए तथा नई दिल्ली से राजगीर के लिए समर स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन किया जायेगा. इन ट्रेनों का संचालन आज रात 8:45 से किया जायेगा. इन सभी ट्रेनों का टिकट IRCTC की वेबसाइट पर जाकर बुक कराया जा सकता है.

आनंद विहार-गया समर स्पेशल एक्सप्रेस (01 फेरा)

ट्रेन नंबर (04092) आज आनंद विहार से रात्रि 08:45 बजे चलेगी और कल दिन में 11:50 पर गया पहुंचेगी. अपने रूट में यह ट्रेन अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, कुदरा, सासाराम, डेयरी आन सोन, भरवारी, प्रयाग राज, विन्ध्याचल, पं॰ दीन दयाल उपाध्याय जं., भाभूआ रोड, अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज तथा गुरारू स्टेशनों पर रूकेगी. यह रेलगाड़ी पूर्णत: आरक्षित रेलगाड़ी है.

आनंद विहार-भागलपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस (01 फेरा)

गाड़ी संख्या (04004) आनंद विहार-भागलपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस आज रात 11:00 बजे चलेगी और कल शाम 07:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी कानपुर सेंट्रल, कियुल, कजरा, अभयपुर, धरहरा, जमालपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., पटना, पटना साहेब, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीडाह जं., लक्की सराय, बरियारपुर, तथा सुलतानगंज स्टेशनों पर रूकेगी.

नई दिल्ली-राजगीर समर स्पेशल एक्सप्रेस (01 फेरा)

गाड़ी संख्या (04090) नई दिल्ली-राजगीर समर स्पेशल एक्सप्रेस (New Delhi-Rajgir Summer Special Express) कल 16 अप्रैल को नई दिल्ली से रात्रि 07:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 04:55 पर राजगीर पहुंचेगी. मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, पटना साहेब, मुसाफीरखाना, सुलतानपुर, जौनपुर सिटी, शाहजहांपुर, लखनऊ , निहालगढ़, फुलवाड़ी शरीफ, पटना, राजेन्द्र नगर, वाराणसी, पं॰ दीन दयाल उपाध्याय जं., दिलदार नगर, बक्सर, दुमराव, बिहिया, बिहटा, दानापुर, फतुहा, खुसरोपुर, बख्तियारपुर, हरनौत, वेना तथा नालंदा स्टेशनों पर रुकेगी.

यशवंतपुर-दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला-यशवंतपुर साप्‍ताहिक दुरंतो एक्‍सप्रेस विशेष रेलगाड़ी

गाड़ी संख्या (06593) यशवंतपुर-दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला साप्‍ताहिक दुरंतो एक्‍सप्रेस 17 से 19 अप्रैल तक प्रत्‍येक शनिवार को यशवंतपुर से रात्रि 11.40 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन सुबह 07.35 बजे दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला पहुंचेगी. वापसी में यही गाड़ी (06594) बनकर दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला-यशवंतपुर साप्‍ताहिक दुरंतो एक्‍सप्रेस विशेष रेलगाड़ी के नाम से 19 अप्रैल को चलेगी और दिल्ली में 21 अप्रैल को पहुंचेगी. मार्ग में यह रेलगाड़ी धर्मावरम जं0, गुंतकल, सिकंदराबाद जं0, झांसी, बल्‍लारशाह और हबीबगंज स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. यह रेलगाड़ी भी पूर्णत: आरक्षित रेलगाड़ी है.