Railway Recruitment 2021: रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 3 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती- 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

रेलवे में नौकरी पाने की इच्‍छा रखने वाले उम्‍मीदवारों के लिए बेहद शानदार मौका है. उत्तर रेलवे की तरफ से 3 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं.

सरकारी नौकरी 2019 (File Photo)

Railway Recruitment 2021: रेलवे (Railway) में नौकरी पाने की इच्‍छा रखने वाले उम्‍मीदवारों के लिए बेहद शानदार मौका है. उत्तर रेलवे की तरफ से 3 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं. नॉर्दन रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC NR) ने कुल 3093 अप्रेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर 20 अक्‍टूबर तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं. 7th Pay Commission: पेंशनभोगियों को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जारी किया यह आदेश.

इन 3093 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है. योग्य उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक अपना आवेदन फॉर्म कंप्लीट करके सबमिट कर दें. उम्‍मीदवार निर्धारित योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी rrcnr.org पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा संबंधित ट्रेड से ITI सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है. आयुसीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष निर्धारित की गई है. आवेदन के लिए 100 रुपये का शुल्‍क जमा करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला कैंडिडेट के लिए आवेदन निशुल्क है.

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर से जारी है और 20 अक्‍टूबर तक आवेदन स्‍वीकार किए जाएंगे. उम्‍मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा. ध्यान दें कि यहां कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्‍यू आयोजित नहीं किए जाएंगे.

Share Now

\