Rail Budget 2020: नहीं बढ़ेगा रेल किराया, तेजस जैसी और ट्रेन होगी शुरू

वित्त मंत्री ने रेल बजट भी पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार 550 रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई शुरू करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि रेल विभाग की खाली जमीन पर सौर ऊर्जा केंद्र बनाए जायेंगे. देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तेजस जैसी और ट्रेन शुरू कर पर्यटन स्थल से जोड़ा जाएगा. इससे ज्यादा से ज्यादा विदेशी पर्यटकों को देश में आकर्षित किया जायेगा.

7 हजार किलोमटीर रेलवे ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन होगा

Rail Budget 2020: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आने वाले वित्तीय वर्ष की आमदनी-खर्च का लेखाजोखा पेश कर रही है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि इस बजट का लक्ष्य लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना, कारोबार मजबूत करना और अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति/जनजाति की सभी महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करना है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है. सरकार ने 2014 से 2019 के दौरान राजकाज में व्यापक बदलाव किये हैं.

वित्त मंत्री ने रेल बजट भी पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार 550 रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई शुरू करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि रेल विभाग की खाली जमीन पर सौर ऊर्जा केंद्र बनाए जायेंगे. देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तेजस जैसी और ट्रेन शुरू कर पर्यटन स्थल से जोड़ा जाएगा. इससे ज्यादा से ज्यादा विदेशी पर्यटकों को देश में आकर्षित किया जायेगा.

जानें शिक्षा क्षेत्र को बजट में क्या मिला 

इस दौरान रेलवे ट्रेक विद्युतीकरण की बात भी वित्त मंत्री ने कही. बजट बशन के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि 27 हजार किलोमीटर रेलवे ट्रेक का विद्युतीकरण होगा. साथ ही हर जगह आटोमेटिक रेलवे क्रासिंग बनाई जाएगी और देश से मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग खत्म की जाएगी.

Share Now

\