Haryana: बिजली चोरी रोकने के लिए गांव में छापेमारी, शख्स ने की आत्महत्या, विद्युत निगम को ठहराया जिम्मेदार
हरियाणा के जींद जिले के धमतान गांव में बिजली चोरी की घटना को रोकने के लिये विभाग की ओर से की गयी छापेमारी के बाद कथित रूप से एक व्यक्ति ने रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने इसके लिये विद्युत निगम को जिम्मेदार ठहराया है.
जींद, 15 फरवरी: हरियाणा के जींद जिले के धमतान गांव में बिजली चोरी की घटना को रोकने के लिये विभाग की ओर से की गयी छापेमारी के बाद कथित रूप से एक व्यक्ति ने रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने इसके लिये विद्युत निगम को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि धमतान गांव निवासी सुरेश (45) ने बुधवार की सुबह गांव के निकट ही रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर रेलवे थाना पुलिस तथा ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.
रेलवे थाना पुलिस ने सुरेश के चचेरे भाई की शिकायत पर बिजली निगम के एसडीओ समेत छह कर्मियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कराया है.
पुलिस ने बताया कि वहीं गढ़ी थाना पुलिस ने बिजली निगम के एसडीओ की शिकायत पर 15 ग्रामीणों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस बीच, ग्रामीणों ने दावा किया है कि सुरेश बिजली निगम की टीम की ओर से की गई छापेमारी से परेशान था.
ग्रामीणों ने बताया कि गत 13 फरवरी को बिजली निगम की टीम ने गांव में छापेमारी की थी, जिसमें बिजली निगम की टीम का ग्रामीणों के साथ टकराव हो गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं, जिसके बाद से सुरेश परेशान था और उसी परेशानी के चलते सुरेश ने आत्महत्या की है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली निगम की टीम ने उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया है.
रेलवे थाना पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई जगबीर की शिकायत पर बिजली निगम के एसडीओ एजाज अहमद, जेई अनिल, ईश्वर, लाइनमैन जैरनल, एएलएम जगबीर, चालक बलिंद्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है .
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)