राहुल गांधी का पीएम मोदी से सवाल,  45 हजार करोड़ के कर्जदार अंनिल अंबानी को कैसे मिली राफेल डील
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( Photo Credits: PTI

जयपुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान में होने वाले चुनाव को लेकर राजस्थान के दौरे पर है. उन्होंने  शनिवार को जयपुर पहुचकर चुनाव का बिगुल फूंकर चुनाव प्रचार की शुरुआत किया. अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधाते हुए कहा कि राफेल डील में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का हुआ है. लेकिन देश के प्रधानमंत्री मोदी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है कुछ बोल ही नही रहे है.

राहुल गांधी जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के लिए आयोजित सम्मेलन में मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए के शासनकाल में सरकार ने एक विमान 540 करोड़ रुपए में खरीदा था.

लेकिन मौजूदा समय में इस  सरकार ने उसी एक विमान की खरीद के लिए फ्रांस की कंपनी को 1600 करोड़ रुपए दिए. अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर देशवासियों को 2 करोड़ रोजगार देने, लोगों के खाते में 15 लाख रुपए , महिला सुरक्षा का वादा आदि मामलों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी अपने किसी वादे को पूरा नही कर पाए है. इसलिए मुझसे वे लोकसभा में  आंख नही मिला पा रहें है.

गौरतलब हो कि इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा का चुनाव है. राहुल गांधी जयपुर पहुंचकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की कोशिश कर रहे है. ताकि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी बड़े वोट से चुनाव जीत सके.