नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अहमद पटेल को बड़ा तोहफा देते हुए पार्टी का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है. अहदम पटेल को सोनिया गांधी का सबसे करीबी माना जाता है. जबकि अब तक इस जिम्मेदारी को संभाल रहे मोतीलाल वोरा को महासचिव (प्रशासन) और मीरा कुमार को CWC का स्थाई आमंत्रित सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कांग्रेस में कोषाध्यक्ष का पद बहुत महत्वपूर्ण होता है.
बता दें कि अहमद पटेल हमेशा से गांधी परिवार के करीबी माने गए है. इस समय अहमद पटेल गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं. अहमद पटेल ने राजनीती में नगरपालिका के चुनाव से कदम रखा था. उसके बाद फिर पंचायत के सभापति भी बन गए. लेकिन आपातकाल बाद साल 1977 में में उन्हें जीत मिली और लोकसभा में पहुंचे. उसके बाद से ही उनका कद कांग्रेस में बढ़ता गया और फिर उन्होंने पलट के कभी पीछे नहीं देखा. यह भी पढ़े-केरल बाढ़: भारतीय मूल के डॉक्टर शमशीर वायलील देंगे 50 करोड़ रुपए दान, जानिए कौन है ये
Ahmed Patel will be the new treasurer of Congress party, he will replace Motilal Vora. Anand Sharma to be Chairman of Congress Foreign Cell: Sources pic.twitter.com/0ljGjuDgj0
— ANI (@ANI) August 21, 2018
कौन हैं अहमद पटेल:
अहमद पटेल को कांग्रेस में सबसे बड़ा रणनीतिकार माना जाता है. वह कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव हैं. कांग्रेस चाहे सत्ता में हो या सत्ता से बाहर अहमद पटेल ऐसी शख्सियत हैं जिनका रसूख बना रहा. उनकी करीबी इंदिरा, राजीव और सोनिया गांधी से रही हैं. यूपीए की सरकार के दौरान पटेल को कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं से ज्यादा ताकतवर माना जाता था.
वहीं इस बड़े बदलाव में राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी के स्थान पर लुईजिन्हो फ्लेरियो को पूर्वोत्तर के राज्यों का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है. लेकिन इसमें एक राज्य असम नहीं शामिल है. विदेश मामलों के विभाग का अध्यक्ष वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा को कर्ण सिंह को बनाया गया है.