नई दिल्ली: केरल में जलस्तर बेशक पहले के मुकाबले में कम हो रहा है कि लेकिन इस प्राकृतिक आपदा की वजह से राज्य को 21,000 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है. राज्य में फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है. वहीं बाढ़ की वजह से अब तक 400 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसी मुश्किल घड़ी में केरल की तरफ देश के आम से लेकर खास लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. इसी कड़ी में अब एनआरआई (NRI) अरबपति और अबु धाबी स्थित वीपीएस (VPS) हेल्थकेयर मुख्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर शमशीर वायलील ने केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए 50 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा की है. बताना चाहते है कि यह अभी तक व्यक्तिगत तौर पर दी गई सबसे बड़ी राशि है. वायलील केरल में एक परियोजना शुरू करेंगे जो पीड़ितों के तीन जरूरी मुद्दे- घर, हेल्थकेयर और शिक्षा का समाधान करेगी.
वायलील ने आगे कहा कियह केरल का सबसे मुश्किल समय है. राज्य लगभग एक महीने से भारी बारिश और बाढ़ का सामना कर रहा है. केरल के लोग साथ मिलकर अपने संसाधनों का इस्तेमाल इस प्राकृतिक आपदा से लड़ने के लिए कर रहे हैं और मुझे लगता है कि उनकी मदद करना हमारा कर्तव्य है. यह भी पढ़े-केरल की बाढ़ को केंद्र ने गंभीर आपदा घोषित किया: राहत कार्य जोरों पर, 10 लाख लोग शिविरों में
अमेरिकी डॉलर 1.7 बिलियन की कमाई वाले वयालिल हाल ही में पत्नी डॉक्टर शबीना के साथ बिल गेट्स और वॉरेन बफेट द्वारा 2010 में शुरू किए गए अभियान गिविंग प्लेज में हिस्सा लेने की वजह से चर्चा में थे. इस अभियान में अमीर लोगों से अपनी कमाई का आधा हिस्सा दान करने को कहा जाता है. यह भी पढ़े- सेना को सलाम!!! केरल बाढ़ रेस्क्यू ऑपरेशन 'मदद' के वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे भारतीय सेना जिंदाबाद
ज्ञात हो कि डॉ. शमशीर का जन्म 11 जनवरी 1977 को केरल के कोझिकोड जिले में हुआ था. उनकी स्कूली और कॉलेज की पढ़ाई भी राज्य में ही हुई है. वह वीपीएस हेल्थकेयर संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं. यह हेल्थकेयर पूरे मिडिल ईस्ट में फैला हुआ है. उन्हें साल 2014 में भारत सरकार ने प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित किया था. यह भी पढ़े-केरल: बाढ़ में मरने वालों की संख्या हुई 357, 3 लाख से ज्यादा बेघर, NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन तेज
बताना चाहते है कि वीपीएस के पास इस समय भारत, यूरोप और मिडिल ईस्ट में 22 अस्पताल और 125 मेडिकल केंद्र हैं. उनके नाम को फोर्ब्स की 2018 अरबपतियों की सूची शामिल किया गया था.
गौरतलब है कि राज्य को केंद्र सरकार से जहां 500 करोड़ रुपए की सहायता राशि मिली है. वहीं कई राज्य सरकारों ने भी केरल की मदद के लिए राशि देने की घोषणा की है.