सरकार बदलेगी तो लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर होगी कार्रवाई... कांग्रेस को इनकम टैक्स का नोटिस मिलने पर बोले राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नोटिस जारी किया गया है. इस पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है.

Rahul Gandhi | Photo: ANI

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नोटिस जारी किया गया है. इस पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, "जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी! और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की. ये मेरी गारंटी है.

अकाउंट फ्रिज किए जाने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने शुक्रवार को कांग्रेस को 1823 करोड़ रुपये का नया डिमांड नोटिस जारी किया है. यह डिमांड नोटिस 2017-18 से 2020-21 के लिए है. इसमें जुर्माने के साथ ब्याज भी शामिल हैं. नए नोटिस को लोकसभा चुनाव से पहले नकदी संकट से जूझ रही कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है.

राहुल गांधी का पोस्ट

पार्टी के अनुसार, जिन त्रुटियों के आधार पर कांग्रेस को अभूतपूर्व वसूली का यह नया नोटिस दिया है उस कसौटी पर बीजेपी से आयकर विभाग को 4600 करोड़ रुपए से अधिक की वसूली करनी चाहिए.

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने कांग्रेस के खिलाफ चार साल के लिए पुनर्मूल्यांकन की कार्यवाही के आयकर विभाग के आदेश को चुनौती देने वाली कांग्रेस पार्टी की याचिका खारिज कर दी थी. हाल ही में कोर्ट ने 2014 से 2017 वर्ष बीच के करों के पुनर्मूल्यांकन के खिलाफ कांग्रेस की याचिका को खारिज कर दिया था.

Share Now

\