राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा नोटबंदी ‘आत्मघाती हमला’ था जनता पूरा सच जानकर रहेगी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी के दो साल पूरा होने के मौके पर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और आरोप लगाया कि मोदी सरकार का यह कदम खुद से पैदा की गई ‘त्रासदी’ और ‘आत्मघाती हमला’ था

राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा नोटबंदी ‘आत्मघाती हमला’ था जनता पूरा सच जानकर रहेगी
राहुल गांधी व पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी के दो साल पूरा होने के मौके पर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और आरोप लगाया कि मोदी सरकार का यह कदम खुद से पैदा की गई ‘त्रासदी’ और ‘आत्मघाती हमला’ था जिससे प्रधानमंत्री के ‘सूट-बूट वाले मित्रों’ ने अपने कालेधन को सफेद करने का काम किया. उन्होंने यह भी दावा किया कि नोटबंदी की पूरी सच्चाई अभी सामने नहीं आई है और देश की जनता पूरा सच जानने तक चैन से नहीं बैठेगी.

गांधी ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत के इतिहास में आठ नवंबर की तारीख को हमेशा कलंक के तौर पर देखा जाएगा. दो साल पहले आज के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने देश पर नोटबंदी का कहर बरपाया. उनकी एक घोषणा से भारत की 86 फीसदी मुद्रा चलन से बाहर हो गई जिससे हमारी अर्थव्यवस्था थम गई.’’उन्होंने दावा किया, ‘‘नोटबंदी एक त्रासदी थी. अतीत में भारत ने कई त्रासदियों का सामना किया है. कई बार हमारे बाहरी दुश्मनों ने हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. लेकिन हमारी त्रासदियों के इतिहास में नोटबंदी अपनी तरह की एक अलग त्रासदी है जिसे खुद से लाया गया. यह एक आत्मघाती हमला था जिससे करोड़ों जिंदगियां बर्बाद हो गईं और भारत के हजारों छोटे कारोबार नष्ट हो गए. यह भी पढ़े: नोटबंदी की दूसरी सालगिरह: जानें PM मोदी के इतने बड़े फैसले से देश को क्या मिला, कहां-कहां हुआ असर

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘नोटबंदी से सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब लोग हुए, लोगों को अपनी गाढ़ी कमाई के पैसे को बदलवाने के लिए कई दिनों तक कतारों में खड़े रहना पड़ा. 100 से अधिक लोगों की कतारों में मौत हो गई्’’गांधी ने दावा किया कि मोदी सरकार ने नोटबंदी के समय जिन लक्ष्यों की बात की थी उनमें से एक भी लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है और इसके उलट देश की जीडीपी में एक फीसदी की कमी आई.उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानंत्री की ऐतिहासिक गलती के दो साल पूरा होने के मौके पर वित्त मंत्री (जेटली) सहित बातों को घुमाने वाले सरकार के लोगों के पास यह बहुत मुश्किल काम है कि वो इस आपराधिक नीति का बचाव करें. यह भी पढ़े: अशोक चव्हाण- नोटबंदी मोदी सरकार की सबसे बड़ी गलती

नोटबंदी को ‘आपराधिक वित्तीय घोटाला करार देते हुए गांधी ने कहा, ‘‘नोटबंदी की पूरी सच्चाई अभी आनी है। भारत के लोग पूरी सच्चाई सामने आने तक चैन से नहीं बैठेंगे.’’इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘ नोटबंदी सोच-समझ कर किया गया एक क्रूर षड्यंत्र था. यह घोटाला प्रधानमंत्री के सूट-बूट वाले मित्रों का काला-धन सफेद करने की एक धूर्त स्कीम थी. इस कांड में कुछ भी मासूम नहीं था. इसका कोई भी दूसरा अर्थ निकालना राष्ट्र की समझ का अपमान है.’’


संबंधित खबरें

Amritsar Poisonous Liquor Case: अमृतसर में 14 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत, मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह गिरफ्तार

VIDEO: टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वृंदावन पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा भी दिखीं साथ; वीडियो आया सामने

Kolkata FF Result Today: जारी हुआ कोलकाता एफएफ फटाफट 13 मई 2025 का रिजल्ट, विजेता को मिले बंपर इनाम; जानें क्या है आज का लकी नंबर

Mumbai Rains: मुंबई में चिलचिलाती गर्मी के बीच मौसम हुआ सुहाना, कुछ इलाकों में हल्की बारिश (Watch Video)

\