प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को कांग्रेस के अंदर हाशिए पर धकेल रहा राहुल खेमा: भाजपा

प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई, इसके बाद भी कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया. इस मुद्दे को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को कांग्रेस के अंदर हाशिए पर धकेल रहा राहुल खेमा: भाजपा
Credit - ANI

नई दिल्ली, 4 मई : प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई, इसके बाद भी कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया. इस मुद्दे को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी खेमा कांग्रेस के अंदर प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा को हाशिए पर धकेल रहा है.

भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने शनिवार को इशारों-इशारों में गांधी परिवार के अंदर सब कुछ ठीक नहीं होने की बात कहते हुए अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर कहा," अमेठी में अपार लोकप्रियता का दावा करने के बावजूद उस सीट के लिए रॉबर्ट वाड्रा पर ध्यान नहीं दिया गया. यह स्पष्ट है कि राहुल गांधी खेमा व्यवस्थित रूप से कांग्रेस में प्रियंका वाड्रा और उनके पति दोनों को हाशिये पर धकेल रहा है." यह भी पढ़ें : कांग्रेस, वाम दलों ने रोहित वेमुला की आत्महत्या को भाजपा से जोड़कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की: राव

बता दें कि कांग्रेस ने गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार बनाया है, जबकि राहुल गांधी खुद इस बार रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Monsoon Session 2025: विभान भवन में एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड और बीजेपी एमएलए गोपीचंद पडलकर समर्थकों में मारपीट, देखें गाली-गलौज का वीडियो

Shikohpur Land Deal Case: शिकोहपुर लैंड डील मामले में ED ने रॉबर्ट वाड्रा समेत 11 लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर शांति की ओर, जल्द पकड़े जाएंगे पहलगाम हमले के आतंकवादी; मनोज सिन्हा

Nishikant Dubey On Operation Blue Star: ‘इंदिरा गांधी ने ब्रिटिश सैनिकों के सहयोग से किया था ऑपरेशन ब्लू स्टार’, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का दावा

\