चंडीगढ़: कोरोना महामरी की चपेट में अन्य राज्यों की तरह पंजाब भी हैं. इस राज्य में भी कोरोना के हर दिन बड़े पैमाने पर मरीज पाए जाने के साथ ही लोगों की जान जा रही है. अब तक इस महामारी की दवा नहीं बन पाने की वजह से यह महामारी एक के बाद एक लोगों को अपना शिकार बना रही है. कोरोना को लेकर पंजाब से ही खबर है कि पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए. इस बात की जानकारी सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ट्वीट कर लोगों को दी हैं.
सीएम कैप्टन अमरिंदर ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि उनके कैबिनेट सहयोगी सहकारिता व जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मै उनके लिए शीघ्र ही स्वास्थ्य होने की कामना करता हूं. वे जल्द हमारे साथ काम पर लौटें. यह भी पढ़े: Punjab: स्वतंत्रता दिवस समारोह में बिना मास्क शामिल होने वाले पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ कोरोना पॉजिटिव, मानसा में मचा हड़कंप
Punjab Cooperation and Jails Minister Sukhjinder Singh Randhawa tests positive for COVID-19. pic.twitter.com/VTxvVCptH1
— ANI (@ANI) August 22, 2020
वहीं इसके पहले पंजाब सरकार में मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ कोरोना पॉजिटिव जा चुके हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी लोगों को दी थी.