Punjab Internet Ban: पंजाब में 21 मार्च तक मोबाइल इंटरनेट बंद, SMS सेवाओं पर भी पाबंदी

पंजाब सरकार ने मोबाइल इंटरनेट और SMS (संदेश) सेवाओं पर रोक मंगलवार दोपहर तक बढ़ा दी है. इसी के साथ खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह की तलाश सोमवार को तीसरे दिन भी जारी है.

Amrit Pal (Photo Credit : Twitter)

चंडीगढ़, 20 मार्च: 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पर पुलिस कार्रवाई के मद्देनजर पंजाब में बेहद सावधानी बरती जा रही है.इसे लेकर पंजाब सरकार ने 21 मार्च तक मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है. अमृतपाल को लेकर जो माहौल बना हुआ है उसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इस बीच अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने उसे भगोड़ा भी घोषित कर दिया है. भगोड़ा अमृतपाल सिंह का चाचा हरजीत सिंह पंजाब में गिरफ्तार. 

पंजाब सरकार ने मोबाइल इंटरनेट और SMS (संदेश) सेवाओं पर रोक मंगलवार दोपहर तक बढ़ा दी है. इसी के साथ खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह की तलाश सोमवार को तीसरे दिन भी जारी है. राज्य के अधिकारियों ने शनिवार को रविवार दोपहर तक इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर रोक लगा दी थी. इसके बाद इसे सोमवार दोपहर तक बढ़ाया गया था.

गृह विभाग तथा न्याय विभाग की ओर से सोमवार को जारी किए गए आदेशानुसार, ‘‘यह निर्देश दिया जाता है कि सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं (2जी/3जी/45/5जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली वॉयस कॉल के अलावा सभी डोंगल सेवाएं पंजाब में 20 मार्च (दोपहर 12 बजे से) से 21 मार्च (दोपहर 12 बजे) तक सार्वजनिक सुरक्षा के हित में, किसी भी तरह की हिंसा को रोकने, शांति तथा सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए निलंबित कर दी जाएं.’’

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेशानुसार, ब्रॉडबैंड सेवाओं को निलंबित नहीं किया जा रहा है ताकि बैंकिंग सुविधाएं, अस्पताल सेवाएं और अन्य आवश्यक सेवाएं बाधित न हों.

Share Now

\