Coronavirus Test Positive: पंजाब के वित्त मंत्री का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया
पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ( photo credit : facebook )

चंडीगढ़, 12 मार्च : पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल (Finance Minister Manpreet Badal) ने शुक्रवार को बताया है कि उनका कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव (Coronavirus test positive) आया है. उन्होंने कहा, "मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और अगले कुछ दिनों तक मैं क्वोरंटीन में रहूंगा.

मैंने सत्र से पहले और सत्र के तुरंत बाद अपना टेस्ट कराया था. जिसमें सत्र से पहले का टेस्ट निगेटिव आया था लेकिन बाद का टेस्ट पॉजिटिव आया है. " यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: योगी ने गोरखपुर में लोगों की सुनी समस्या, निस्तारण के दिए निर्देश

बता दें कि पंजाब में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लुधियाना और पटियाला शहरों में अधिकारियों ने 12 मार्च से अगले आदेश तक हर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. इससे पहले, जालंधर, नवांशहर, कपूरथला और होशियारपुर कस्बों में रात का कर्फ्यू लगाया गया था.