BREAKING: पंजाब में भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा, उफनते नदी में ड्राइवर समेत एक ही परिवार के 8 लोग बहे, सभी की मौत, हिमाचल के रहने वाले थे; VIDEO
(Photo Credits Twitter)

पंजाब में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. प्रदेश में जारी भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा हुआ है. यहां रविवार को एक कार में सवार होकर शादी समारोह में जा रहे हिमाचल प्रदेश के रहने वाले एक ही परिवार के 8 लोग और एक ड्राइवर उफनते छोटे नदी में बह गए. जिसमें सभी की मौत हो गई है. जिसमें कुछ लोगों का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं कुछ लोगों के शव अभी भी लापता हैं. लापता लोगों के शव की तलाश जारी है.

हादसे के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिवार के 11 सदस्य स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) चालक के साथ हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के मेहतपुर के निकट देहरा से विवाह समारोह में शामिल होने पंजाब के एसबीएस नगर जिले के मेहरोवाल गांव जा रहे थे. इसी समय यह हादसा हो गया.  पुलिस ने यह भी बताया कि स्थानीय लोगों ने पानी की तेज लहरों के कारण वाहन चालक को नदी पार करने को लेकर आगाह भी किया था. इसके बाद भी नाला पार करने की कोशिश की. जिससे चलते तेज बहाव में कर लोगों के साथ बह गई. यह भी पढ़े: Video: टैक्सी चालक ने नहीं मानी किसी की बात, उफनते नाले से निकाला वाहन, गाड़ी समेत सभी यात्री बहे, उत्तराखंड के किरोड़ा नाले की घटना

नदी में ड्राइवर समेत एक ही परिवार के 8 लोग बहे:

जानकारी के अनुसार कार में सवार एक युवक को स्थानीय लोगों ने किसी तरह से बचा लिया. जिसके बाद पंजाब के जैजों में सरकारी चिकित्सालय ले गए. बचाए गए युवक का नाम दीपक भाटिया हैं

हादसे में मारे गए लोगों के नाम:

हादसे के बाद मृतकों की पहचान सुरजीत भाटिया, उनकी पत्नी परमजीत कौर, भाई स्वरूप चंद, भाभी बिंदर, भतीजियों भावना और अनु, भतीजे हर्षित और वाहन चालक बिंदु के रूप में हुई है. पुलिस ने हादसे में जान जाने के बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज हिमाचल प्रदेश में अन्य परिवार के लोगों को इस दुख खबर के बारे में सूचना दे दी गई है.