कपूरथला गुरुद्वारे में बेअदबी के नहीं मिले सबूत, पुलिस ने केयर टेकर को किया गिरफ्तार, मुख्यमंत्री चन्नी बोले- FIR में किया जाएगा संशोधन
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब के कपूरथला स्थित गुरुद्वारे में बेअदबी के कोई सबूत नहीं मिले है. जिसके बाद गुरुद्वारे के केयर टेकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मुख्यमंत्री चन्नी ने इस मामले में दर्ज एफआईआर में संशोधन की भी बात कही है. अब तक पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज नहीं किया था.
चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब के कपूरथला स्थित गुरुद्वारे में बेअदबी के कोई सबूत नहीं मिले है. जिसके बाद गुरुद्वारे के केयर टेकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मुख्यमंत्री चन्नी ने इस मामले में दर्ज एफआईआर में संशोधन की भी बात कही है. अब तक पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज नहीं किया था. पंजाब के कपूरथला में आग में 250 झुग्गियां जलकर हुईं खाक
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के गर्भगृह में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की कथित बेअदबी के एक दिन बाद रविवार को कपूरथला में गुरुद्वारे में धर्मग्रंथ की बेअदबी के आरोप में एक शख्स की निर्मम हत्या कर दी गई थी. गुरुद्वारे के केयर टेकर ने आरोप लगाया था कि मृतक निशान साहिब से बेअदबी कर रहा था.
इससे पहले पुलिस ने कहा था कि कपूरथला-सुभानपुर मार्ग पर स्थित निजामपुर गांव के गुरुद्वारा में उन्हें किसी तरह की बेअदबी के निशान नहीं दिखे.
लिंचिंग के शिकार व्यक्ति के शरीर पर जख्मों के 30 निशान
मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है. डॉक्टरों ने शव पर 30 के करीब घाव होने की पुष्टि की है. जो संभवत: तलवार से हमले के कारण हुए थे. वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी नरिंदर सिंह ने बताया कि स्थानीय सिविल अस्पताल के पांच सदस्यीय चिकित्सकों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया. इस बीच व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर दिया गया क्योंकि कोई भी उसका शव लेने नहीं आया.
अपने बयान से पलटे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी!
आरोपी को पीट-पीटकर मार डालने के मामले में पुलिस अधिकारी भी बयान से पलटते दिखे. रविवार को हुई इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पुलिस महानिरीक्षक गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने घटना के कुछ घंटो बाद की गई प्रेसवार्ता में कहा था कि इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की जा रही हैं. ढिल्लों ने कहा था कि गुरुद्वारा प्रबंधक के बयान पर कथित बेअदबी को लेकर एक प्राथमिकी जबकि दूसरी प्राथमिकी एसएचओ के बयान के आधार पर दर्ज की जा रही है जिसमें चार नामजद और 100 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया. इस प्रेसवार्ता में मौजूद कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकमलप्रीत सिंह खाख ने भी हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही थी. हालांकि, प्रेसवार्ता के दौरान दोनों अधिकारियों के पास कुछ फोन कॉल आने के बाद अधिकारियों ने कहा कि दूसरी प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाएगी और केवल बेअदबी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया. (एजेंसी इनपुट के साथ)