Diwali 2019: देश में सुख एवं समृद्धि का त्यौहार दीपावली का सेलिब्रेशन जारी है. वहीं अपने घरों और परिवार से दूर सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के जवानों ने भी अटारी-वाघा (Attari-Wagah) पर दीपावली मनाया. इस दौरान जवानों ने ढ़ोल नगाड़ों एवं पटाखों के साथ आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. जवानों ने इस दौरान रंगोलियां भी बनाई. पुरुष जवानों के साथ-साथ महिला जवानों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
बता दें इससे पहले आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के जवानों के साथ जम्मू-कश्मीर के राजौरी (Rajouri) जिला में दीपावली मनाई. पीएम मोदी सुबह 10 बजे सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत एवं अन्य सैन्य अधिकारियों के साथ सेना के विशेष हेलीकाप्टर से राजौरी के 25 डिव के हैडक्वार्टर पहुंचे. यहां पहुंचने के पश्चात प्रधानमंत्री ने सर्वप्रथम सैन्य अधिकारियों के साथ सीमा का जायजा लिया उसके बाद उन्होंने जवानों से मिलकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी. यह भी पढ़ें- Diwali 2019: जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने मनाई दीपावली, देखें वीडियो
Punjab: Border Security Force (BSF) personnel celebrate Diwali near Attari-Wagah border. #Diwali pic.twitter.com/ULlbnvxUfM
— ANI (@ANI) October 27, 2019
देश के वीर जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके वजह से ही आज पूरा देश अपने घरों में शांति से परिवार संग दीपावली का पर्व मना पा रहा है. जवानों को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री पुंछ के भिंभर गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे हमीरपुर पहुंचे जहां उन्होंने जवानों के साथ काफी समय बिताया.