Punjab Shocker: प्रेमिका को दूसरे लड़के के साथ घूमते देख आगबबूला हुआ बॉयफ्रेंड, बीच सड़क पर चली गोली

पंजाब के मोहाली में दो दिन पहले सोमवार को बीच सड़क पर गोली चलने के बाद अफरा- तफरी मच गई. गोली चलाने वाला कोई और नहीं बल्कि एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को दूसरे के साथ देखने पर आपा खो दिया और फायरिंग करने लगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Punjab Shocker: पंजाब के मोहाली में दो दिन पहले सोमवार को बीच सड़क पर गोली चलने के बाद अफरा- तफरी मच गई. गोली चलाने वाला कोई और नहीं बल्कि एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को दूसरे के साथ देखने पर आपा खो दिया और फायरिंग (Firing) करने लगा. गनीमत रही कि गोली चलने के बाद कोई हताहत नहीं हुआ. वारदात मटौर पुलिस (Mataur Police) के मोहाली के फेज-7 स्थित स्कूटर मार्केट की हैं. फायरिंग के बाद पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पहुंचकर मौके का मुआयना कर मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल सोमवार रात लड़की किसी लड़के के साथ घूम रही थी. इसकी खबर उसके प्रेमी को लग गई. जिसके बाद युवती से फ्रेंडशिप को लेकर युवकों के दो गुटों में कहासुनी हो गई, दोनों गुटों के बीच बातचीत इतनी बढ़ गई की लड़की के प्रेमी ने गुस्से में आकर पिस्तौल निकाल कर हवाई फायिरंग करने लगा. जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. वारदात के बाद पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ शहर का माहौल खराब करने और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह भी पढ़े: Haryana: रोहतक में दिनदहाड़े ऑनर किलिंग, शादी कराने के बहाने प्रेमी-प्रेमिका को बुलाया और गोलियों से भूना

पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. लेकिन इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उनकी तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें छापामारी कर रही हैं. पुलिस के अनुसार मामला एक लड़की की फ्रेंडसीप को लेकर है. सोमवार को देर रात करीब पौने 11 बजे युवती अपने मौजूदा बॉयफ्रेंड के साथ घूमने आई थी लेकिन इसकी सूचना पाकर युवती का पहला बॉयफ्रेंड (Boyfriend) भी अपने साथ कुछ युवकों को लेकर वहां आ धमका और युवती से फ्रेंडशिप को लेकर युवकों के दोनों गुटों के बीच जमकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद वहां पर यह वरदाता हुई.

वहीं इस वारदाता को लेकर पंजाब के मटौर पुलिस थाने के प्रभारी एसएचओ नवीनपाल सिंह ने मीडिया के बातचीत में कहा कि  बताया कि शहर के बीचोंबीच हवाई फायरिंग करने के मामले में जांच शुरू कर दी है. आरोपी युवकों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाले जा रहा है.

Share Now

\