नई दिल्ली: बीएसएफ (BSF) के दायरे को बढ़ाने के खिलाफ पंजाब विधान (Punjab Legislative Assembly) सभा द्वारा पारित प्रस्ताव की आलोचना करते हुए भाजपा (BJP) ने राज्य की चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) के साथ समझौता करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार आने वाले चुनाव (Election) को देखते हुए कट्टर वोट बैंक (Vote Bank) को खुश करने के लिए ऐसा कर रही है. भाजपा ने इसे पंजाब (Punjab) के लिए काला दिन भी करार दे दिया. Punjab Congress: कांग्रेस अभी भी नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बीच के मुद्दे सुलझा नहीं पा रही
आईएएनएस से बातचीत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार यह अच्छी तरह से जानती है कि यह मामला उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है लेकिन इसके बावजूद सिर्फ वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस इस तरह का प्रस्ताव पारित करवा रही है. उन्होने आरोप लगाया कि आतंकवादियों का समर्थन करने वाले कट्टर वोट बैंक को खुश करने के लिए पंजाब की चन्नी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता कर रही है.
आईएएनएस से बातचीत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सीमा पार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए सामान भेजने वाले और इस पार उस सामान को लेने वाले , दोनों ही तरह के लोगों के तार पाकिस्तान के साथ जुड़े हैं और पंजाब की कांग्रेस सरकार ऐसे लोगों का समर्थन कर रही है. उन्होने आरोप लगाया कि विधान सभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है.
तरुण चुग ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब में टिफिन बमों की घटनाएं यह बताती है कि पाकिस्तान से हमारी सुरक्षा को कितना बड़ा और गंभीर खतरा है लेकिन इसके वाबजूद कांग्रेस सरकार ड्रोन हमलों से जानबूझ कर अपनी आंखे मूंद रही है.