Punjab Rafale: बठिंडा के आर्किटेक्ट ने तैयार किया फाइटर जेट जैसा दिखने वाला वाहन, 'पंजाब राफेल' दिया नाम
देश में राफेल को लेकर खूब बयानबाजी हुई है. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान यह मसला खासा चर्चा में रहा था. कांग्रेस समय-समय पर राफेल को लेकर केंद्र की मोदी सरकार से सवाल पूछती रही है. इसी बीच पंजाब के बठिंडा के आर्कीटेक्ट रामपाल बेहनीवाल ने एक अनोखा वाहन तैयार किया हुआ है. जो कि फाइटर राफेल की तरह दिखता है. उन्होंने इसे पंजाब राफेल नाम दिया हुआ है.
नई दिल्ली, 04 मार्च 2021. देश में राफेल को लेकर खूब बयानबाजी हुई है. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान यह मसला खासा चर्चा में रहा था. कांग्रेस समय-समय पर राफेल को लेकर केंद्र की मोदी सरकार से सवाल पूछती रही है. इसी बीच पंजाब के बठिंडा के आर्कीटेक्ट रामपाल बेहनीवाल ने एक अनोखा वाहन तैयार किया हुआ है. जो कि फाइटर राफेल की तरह दिखता है. उन्होंने इसे पंजाब राफेल (Punjab Rafale) नाम दिया हुआ है.
बता दें कि पंजाब के बठिंडा में आर्किटेक्ट रामपाल बेहनीवाल ने ऐसा वाहन तैयार किया है जो फाइटर जेट जैसा दिखता है. उन्होंने इसे 'पंजाब राफेल' नाम दिया है. उन्होंने बताया कि जब मैंने टीवी में राफेल देखा तब इसे बनाने का सोचा है. इसे बनाने में डेढ़ महीने का समय लगा और 2.5-3 लाख रु. खर्च हुए. इसकी स्पीड 15-20 किमी है. यह भी पढ़ें-पाकिस्तान और चीन की बढ़ेगी बेचैनी, भारत पहुंचा Rafale Aircraft का दूसरा बैच- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही ये बात
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि रामपाल बेहनीवाल द्वारा बनाई गई इस गाड़ी को देखने लोग लगातार आ रहे हैं. साथ ही इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर भी वायरल हो रही है. इससे पहले साल 2019 में उन्होंने स्क्रैप से एक रेलवे का इंजन तैयार किया था.