Sex Racket Busted in Pune: पुणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 100 से अधिक स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का रैकेट! किया पर्दाफाश
(Photo Credits Pixabay)

Sex Racket Busted in Pune: पुणे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए  गुप्त सूचना के आधार पर शहर में करीब 100 स्पा सेंटर्स की आड़ में चल रहे देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस काले धंधे के पीछे 'धनराज', 'प्रिया' और 'अनुज' नाम के तीन मुख्य सरगनाओं का हाथ बताया जा रहा है. हालांकि ये सभी आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं. जिन्हें पुलिस गिरफ्तार करने का दावा कर रही हैं. पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने ऐसे लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के तहत कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

पुलिस आयुक्त ने दिए कड़े आदेश

पुलिस आयुक्त ने विभागीय बैठक में स्पष्ट कहा कि जो भी पुलिस अधिकारी इस गिरोह पर मकोका के तहत कार्रवाई करेंगे, उन्हें पुलिस विभाग की ओर से पुरस्कार भी मिलेगा. उन्होंने इस मामले को लेकर अपनी नाराजगी जताई और असली दोषियों को गिरफ्तार करने की बात कहीं. यह भी पढ़े: Sex Racket Busted: बस्ती की आवासीय कॉलोनी में चल रहा था सेक्स रैकेट, 9 महिलाएं और 6 पुरुष गिरफ्तार

 तीनों आरोपी फ्रंट पर नहीं

 

सूत्रों के अनुसार, ये तीनों आरोपी सीधे स्पा सेंटर पर नहीं रहते बल्कि बाहरी प्रबंधकों को आगे कर देते हैं. ये प्रबंधक ही पुलिस की कार्रवाई में फंसते हैं, जिससे मुख्य सरगना खुलेआम घूमते रहते हैं.

नाबालिग भी फंसी इस जाल में

सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि हाल ही में पुणे के विमानतल पुलिस थाने की कार्रवाई में एक मात्र 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को देह व्यापार में फंसा पाया गया. जिसे रेस्क्यू किया गया.

सोशल मीडिया पर खुलेआम प्रचार-प्रसार

 लोगों के अनुसार इस गंदे काम के लिए  'थाई मसाज', 'बॉडी स्पा', 'रिलैक्सेशन सेंटर' जैसे नामों से सोशल मीडिया, मैसेजिंग ऐप्स और वेबसाइट्स के जरिए इस देह व्यापार का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. लेकिन इसके आड़ में गंदा काम चल रहा था और पुलिस इस गंदे काम से बेखबर थी.

पुलिस आयुक्त का कड़ा रुख

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने साफ कहा है कि अब केवल निचले स्तर की कार्रवाई नहीं चलेगी. बल्कि असली दोषियों को कानून के शिकंजे में लाना प्राथमिकता होगी. उन्होंने इस गिरोह पर मकोका जैसी कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है ताकि इस अपराध जाल को पूरी तरह से खत्म किया जा सके.