PCMC Demolishes 36 Illegal Bungalows: पुणे के पिंपरी चिंचवड नगर निगम (PCMC) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चिखली में रिवर विला प्रोजेक्ट के 36 अनधिकृत बंगलो को ध्वस्त कर दिया है। यह कार्रवाई अवैध निर्माण को रोकने और नगर नियोजन नियमों का पालन न करने के कारण की गई है.
बंगले बिना परमिशन के बनाए गए थे
अधिकारियों ने बताया कि ये बंगले बिना उचित अनुमति के बनाए गए थे, जिसके चलते नोटिस जारी करने के बाद यह कार्रवाई की गई। इस तोड़क कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बुलडोजर एक-एक बंगलो को ध्वस्त कर रहा है. यह भी पढ़े: VIDEO: नागपुर हिंसा को लेकर एक्शन में सीएम फडणवीस, यूपी की तरह महाराष्ट्र में भी चल सकता है दंगाइयों के खिलाफ बुलडोजर! मुख्यमंत्री ने कार्रवाई को लेकर दी ये चेतावनी
#WATCH | Pune, Maharashtra: Pimpri Chinchwad Municipal Corporation carried out the demolition of 36 unauthorised bungalows of the River Villa project in Chikhali. pic.twitter.com/XUf0lVfgbB
— ANI (@ANI) May 17, 2025
अवैध निर्माण को लेकर PCMC की चेतावनी
पुणे के पिंपरी चिंचवड नगर निगम ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. PCMC की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि शहर में अवैध निर्माण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
स्थानीय निवासियों और डेवलपर्स की प्रतिकिया
वहीं, इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय निवासियों और डेवलपर्स के बीच PCMC के प्रति मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग इस कार्रवाई को नियमों के पालन के लिए जरूरी मान रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे गलत मान रहे हैं.













QuickLY