Pune Metro Update: पुणे को बड़ी सौगात! मेट्रो विस्तार के लिए मोदी सरकार ने 3,626 करोड़ रुपये की योजना को दी हरी झंडी; VIDEO

केंद्र की मोदी सरकार ने सरकार ने पुणेवासियों को बड़ी सौगात देते हुए पुणे मेट्रो विस्तार परियोजना को मंजूरी दे दी है. बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ₹3,626 करोड़ रुपये की योजना को हरी झंडी दिखाई गई.

(Photo Credits ANI)

Pune Metro Update: महाराष्ट्र में मुंबई के बाद पुणे वह शहर है जहां मेट्रो सेवा का सबसे तेज़ी से विस्तार हो रहा है. मेट्रो नेटवर्क के विस्तार के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने पुणेवासियों को एक बड़ी सौगात दी है. बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ₹3,626 करोड़ रुपये की पुणे मेट्रो विस्तार परियोजना को मंजूरी दे दी. इस फैसले से पुणे में मेट्रो नेटवर्क का दायरा और अधिक मजबूत होगा, जिससे लाखों लोगों को बेहतर और सुविधाजनक यातायात सेवा उपलब्ध हो सकेगी.

मोदी सरकार ने पुणे मेट्रो के विस्तार के लिए फंड की मंजूरी दी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार ने पुणे मेट्रो के विस्तार के लिए जो जिस फंड को मंजूरी दी हैं. वह फंड पुणे के वानाज़ से चांदणी चौक और रामवाड़ी से वाघोली तक मेट्रो विस्तारके लिए मंजूरी मिली हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बतायाकि इन फैसलों से न सिर्फ शहरी विकास को गति मिलेगी, बल्कि पर्यावरण और कृषि क्षेत्र में भी नई संभावनाएं खुलेंगी. यह भी पढ़े: Pune Metro Update: पुणेवासियों की यात्रा होगी और सुगम, लोहेगांव एयरपोर्ट और कोंढवा-उंडी जैसे दक्षिणी उपनगर महा-मेट्रो से जुड़ेंगे

 पुणे सहित दो अन्य परियोजनाओं के लिए फंड हुए मंजूर

पीएम मोदी की अध्यक्षता में फंड को मिली मंजूरी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पुणे मेट्रो रेल परियोजना फेज-2 को हरी झंडी मिल गई है. इस फेज में दो प्रमुख मेट्रो कॉरिडोर शामिल हैं.

ये दोनों कॉरिडोर मौजूदा वानाज़–रामवाड़ी कॉरिडोर (फेज-1) के विस्तार के रूप में विकसित किए जाएंगे। पूरी परियोजना लगभग 12.75 किमी लंबी होगी और इसमें 13 मेट्रो स्टेशन शामिल होंगे. यह विस्तार चांदणी चौक, बावधन, कोथरुड, खराडी और वाघोली जैसे तेजी से विकसित हो रहे उपनगरों को जोड़ेगा.

Share Now

\