महाराष्ट्र: पुणे में तीन साल की बच्ची के अपहरण के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

परिवार वालों ने बच्ची के बारे में सूचना पुलिस को दिया जिसके बाद पुलिस बच्ची को अस्पताल ले गई. जहां पर बच्ची को अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करने के बाद `19 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया है.

हत्या/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : IANS)

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जिस घटना को सुनकर आपके खून खौल जाएंगे. यहां एक तीन साल की मासूम सी बच्ची को एक 19 साल का लड़का सोते समय उसका अपहरण कर लिया. जिसके बाद उस बच्ची को वह पास के ही रेलवे यार्ड में खड़ी एक बोगी में ले जाकर पी-पीटकर अधमरा कर दिया. जिसके बाद वह पास के ही रेलवे के ट्रेन के पास फेंक दिया. वहीं सुबह जब बच्ची की मां की आंख खुली तो देखा की उसकी बच्ची गायब है. जिसके बाद परिवार वाले बच्ची को ढूंढना  शुरू किया. इस बीच किसी ने परिवार को खबर दिया कि रेलवे ट्रेक के पास अधमरी अवस्था में एक बच्ची पड़ी हुई है. जिसके बाद परिवार  बच्ची के पास पहुंचे तो पाया की उनकी ही बच्ची है.

परिवार वालों ने बच्ची के बारे में सूचना पुलिस को दिया जिसके बाद पुलिस बच्ची को अस्पताल ले गई. जहां पर बच्ची  को अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज  करने के बाद जांच पड़ताल करने के बाद `19 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़े: उत्तराखंड: एक बार फिर इंसानियत हुई शर्मसार, चौकीदार ने 6 साल की बच्ची की हत्या के बाद शव से किया दुष्कर्म

बता दें कि पीड़िता बच्ची के माता -पिता वहीं रेलवे ट्रेक के पास रहतें है. जो  सुबह आफिस जाने वाले लोगों को सड़कों पर नींबू बेचकर अपना गुजरा चलते हैं.

Share Now

\