पुलवामा आतंकी हमला: दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार को दी चुनौती, कहा- किसी में साहस है तो देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराएं

दिग्विजय सिंह ने कि पुलवामा हमले पर दिए गए अपने बयान पर वे कायम है. किसी में साहस है तो उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराएं

दिग्विजय सिंह व पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो )

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने एक दिन पहले पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Attack) को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले को एक दुर्घटना करार दिया था. उनके जिस बयान का विरोधी पार्टी जम कर विरोध कर रही है. उनके द्वारा दिए गए बयान को लेकर बुधवार को उनका एक और बयान आया है. उन्होंने कहा है कि पुलवामा हमले पर दिए गए अपने बयान पर वे कायम है. किसी में साहस है तो उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराएं

दिग्विजय सिंह इस बात को ट्विट करते हुए लिखा है. उन्होंने लिखा है कि मोदी जी मेरे जिस ट्वीट पर आप व आपके मंत्री गण मुझे पाकिस्तान समर्थक मानते हैं देशद्रोही मानते हैं वह मैंने दिल्ली से किया था. जहां की पुलिस केंद्र सरकार के अन्तर्गत आती है. अगर आप में साहस है तो मेरे ऊपर मुकदमा दायर करें. यह भी पढ़े: दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, पुलवामा आतंकी हमले को बताया ‘दुर्घटना’, पूछे कई सवाल

बता दें कि दिग्विजय सिंह द्वारा यह लगातार दूसरा दिन है उन्होंने अपने ट्विटर के जरिए मोदी सरकार के एयरस्ट्राइक पर सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को ताबड़तोड़ किए गए अपने ट्वीट्स में प्रधानमंत्री से पूछा था कि देश का हर नागरिक पाकिस्तान के कालाकोट में किये गए एयरस्ट्राइक (Air Strike) के बारे में सच जानना चाहता है. इसलिए आपकी सरकार इसके बारे में सच क्या है बताना चाहिए . क्योकिं इस हमले को लेकर आपके नेता अलग - अगल बयान दे रहे हैं. यह भी पढ़े: ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- केंद्र को पुलवामा हमले की जानकारी पहले से थी

गौरतलब हो कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान आतंकी संगठन जैश द्वारा किये गए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. जिसके बाद देश का हर नागरिक चाहता था कि सरकार शहीद जवानों के शहादत को लेकर कार्रवाई करने को लेकर दबाव बना रहे थे. जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक करके जैश मोहम्मद के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. इस आतंकी हमले को दिग्विजय सिंह ने अपने एक ट्वीट में 'दुर्घटना' बताया था, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया.

Share Now

\