पुलवामा हमला: राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- बकवास कर रहा पाकिस्तान, आतंकी वहां खुलेआम रैलियां कर भारत को धमका रहे
सत्यपाल मलिक ने कहा कि आतंकवादी खुलेआम पाकिस्तान में रैलियां कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि हम कुछ करेंगे और खुलेआम भारत को धमकियां दे रहे हैं.
जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने गुरुवार को पुलवामा (Pulwama) में सीआरपीएफ (CRPF) काफिले पर हुए आतंकवादी हमले पर कहा कि मैं कश्मीर में शहीद जवानों की पुष्पांजलि समारोह में शामिल होने जा रहा हूं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी आ रहे हैं. हम शीर्ष सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. हम यह पता लगाएंगे कि चूक कहां पर हुई. पुलवामा आतंकी हमले में संलिप्तता से पाकिस्तान (Pakistan) के इनकार करने पर सत्यपाल मलिक ने कहा कि पाकिस्तान बकवास कर रहा है.
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि आतंकवादी खुलेआम पाकिस्तान में रैलियां कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि हम कुछ करेंगे और खुलेआम भारत को धमकियां दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हताश है. सफल चुनावों के बाद वे नए आतंकवादियों की भर्ती नहीं कर सके, पथराव बंद हो गया, इसलिए वह कुछ करना चाहते थे. हमने सभी प्रतिष्ठानों और छावनियों को सतर्क कर दिया है क्योंकि पाकिस्तान कुछ और भी कर सकता है. यह भी पढ़ें- ड्यूटी पर तैनात जवान बूटा सिंह हिमस्खलन में हुए शहीद, बलिदान के लिए एयर इंडिया के यात्रियों ने दिया ऐसे सम्मान, देखें Video
बता दें कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर राज्य में सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों का तत्काल ‘सुरक्षा प्रबंधन’ किए जाने के कमांडरों को निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि इस तरह के हमलों से हमारे सुरक्षा बलों और लोगों का संकल्प कमजोर नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई हमारे सुरक्षा बलों और लोगों के संकल्प को नहीं डिगा पाएंगी और हम इन असामाजिक ताकतों को खत्म करेंगे.