Surgical Strike 2: इंडियन एयरफोर्स ने इन खासियतों के कारण चुना मिराज-2000 फाईटर प्लेन, जिसने POK में घुसकर पाकिस्तानी आतंकियों का किया खात्मा

पुलवामा आतंकी हमले के महज बारह दिन बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एलओसी के पार जाकर आतंकी कैंपों पर 1 हजार किलो के बम गिराए गए.

फाईटर प्लेन मिराज-2000

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के महज बारह दिन बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एलओसी के पार जाकर आतंकी कैंपों पर 1 हजार किलो के बम गिराए गए. आज सुबह 3.30 बजे 12 मिराज-2000 फाइटर जेट ने सीमापार चल रहे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप को तबाह कर दिया है. इस हमले में मुजफ्फराबाद और बालाकोट-चकोटी के जैश के आतंकी ठीकानों को तबाह किया गया है.

मिराज 2000 को हवा से जमीन और हवा से हवा में भी मार करने में महारथ हासिल है. मिराज 2000 चौथी जेनरेशन का मल्टीरोल, सिंगल इंजन लड़ाकू विमान है. जिसमें 2 पायलट बैठ सकते है. इसका निर्माण मिराज 2000 विमान फ्रांस की कंपनी डसाल्ट एविएशन द्वारा बनाया गया है.

कुछ समय पहले ही मिराज 2000 को प्रोन्नतिकरण किया गया. मिराज के प्रोन्नतिकरण के दौरान जोड़े गए एडवांस एवियोनिक्स, हथियारों और स्वरक्षा उपकरणों से विमान की क्षमताओं में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है. इन विमानों के प्रोन्नतिकरण के लिए थेल्स एयरोपोर्ट्स सिस्टम्स और दसोल्ट एविएशन ऑफ फ्रांस के बीच समझौता हुआ था.

यह भी पढ़े- सर्जिकल स्ट्राइक 2 : CRPF जवानों की शहादत का सेना ने लिया बदला, इंडियन एयर फोर्स ने POK में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को बम से उड़ाया

यह एवियोनिक्स, आरडीवाई रडार और नए सेंसर और कंट्रोल सिस्टम का उपयोग करके दुश्मनों का मुहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. इसके अलावा यह पारंपरिक और लेजर गाइडेड बम को भी प्रभावशाली तरीके से जमीन पर गिरा सकता है.

गौरतलब है कि यह आरोप जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव के बीच लगाया गया है। हमले में सुरक्षा बल के 40 जवाब शहीद हुए थे.

Share Now

\