पुलवामा अटैक: आतंकी हमले की शिकार हुई बस में सवार थे CRPF के 42 जवान, देखें पूरी लिस्ट
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) काफिले पर कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 44 जवान शहीद हो गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बात की है.
श्रीनगर: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) काफिले पर कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 44 जवान शहीद हो गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बात की है. वहीं शुक्रवार को इस हमलें को लेकर कैबिनेट कमेटी की हाई लेवल बैठक भी होनेवाली है. इस बीच आतंकी हमले के चपेट में आए सीआरपीफ जवानों के बस की लिस्ट आई है. हालांकि इनमें से कौन से जवान हताहत हुए है उसका खुलासा नहीं हो सका है.
जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने जिस बस को निशाना बनाया वह सीआरपीएफ जवानों से भरी थी. उस बस में 42 लोग लोग सवार थे. जिसमें एक ड्राइवर के अलावा एक कमांडर तथा 3 अंगरक्षक और इसके अलावा अलग-अलग बटालियन के 37 जवान शामिल थे.
खबरों की मानें तो इसमें से अधिकतर जवान शहीद हुए है. हालांकि इस बात की पुष्टी नहीं हो सकी है. आशंका यह भी है कि आतंकियों ने इस काफिले पर हमला करने की तैयारी काफी पहले से की हुई थी. और जिस बस पर हमला किया गया, वह काफिले के बीच में चल रही थी.
जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने जम्मू से श्रीनगर जा रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हमला किया. इसमें सीआरपीएफ के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों में जा रहे थे. इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे. तभी एक आत्मघाती आतंकवादी ने विस्फोटक से भरी अपनी कार जवानों की बस से भिड़ा दी. ऐसा माना जा रहा है कि यह हमला जैश ए मोहम्मद के आत्मघाती आतंकी आदिल अहमद डार ने किया है.