पुलवामा आतंकी हमला: CRPF काफिले पर हमले के आरोप में 7 संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने आत्मघाती हमले की योजना से जुड़े होने के संदेह में इन युवकों को पुलवामा और अवंतीपुरा से हिरासत में लिया. अपनी तरह के इस पहले आतंकी हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ने विस्फोटक से लदे वाहन को सीआरपीएफ की बस से टकरा दिया था.

ऐसा माना जाता है कि इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनायी थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है. कामरान, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अवंतीपुरा तथा त्राल इलाके में सक्रिय है.

यह भी पढ़े- पुलवामा आतंकी हमला: पीएम मोदी ने देश के वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि, शोक में डूबा पूरा देश

फिदायीन (आत्मघाती हमलावर) की पहचान आदिल अहमद के रूप में की गयी है. पुलवामा के काकापुरा इलाके का निवासी आदिल 2018 में जैश में शामिल हुआ था.

प्रारंभिक जांच के अनुसार दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके के मिदूरा में आतंकी हमले की योजना बनायी गई.