राहुल गांधी के आतंकी को सम्मान देने पर भड़की शहीद विजय कुमार की पत्नी, कहा- उनके दिल में जरा भी कष्ट नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) के लिए ‘जी’ शब्द के प्रयोग पर विवाद बढ़ता जा रहा है. राहुल गांधी के इस बयान पर सभी उनकी निंदा कर रहे हैं.

राहुल गांधी (Photo Credits: IANS)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) के लिए ‘जी’ शब्द के प्रयोग पर विवाद बढ़ता जा रहा है. राहुल गांधी के इस बयान पर सभी उनकी निंदा कर रहे हैं. राहुल के बयान पर राजनितिक घमासान तेज हो गया है. बीजेपी राहुल के बयान पर उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रही है. इसी कड़ी में पुलवामा हमले में शहीद की पत्नी ने भी राहुल के बयान की निंदा की. देवरिया जिले के शहीद विजय कुमार मौर्य की पत्नी कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर बिफर पड़ी.

देवरिया जिले के भटनी विकास खंड के ग्राम छपिया जयदेव निवासी शहीद विजय कुमार की पत्नी विजय लक्ष्मी को भी इस बयान पर काफी अघात लगा है. उनका कहना है कि पुलवामा हमले का अभी दो सप्ताह भी नहीं हुआ, लग रहा है कि उनके दिल में इस घटना को लेकर थोड़ा सा भी कष्ट नहीं है. उनके बयान से मुझे बहुत कष्ट हुआ है.

शहीद की पत्नी ने कहा मेरे पति देश की रक्षा की खातिर आतंकियों की साजिश का शिकार हो गए. भारत ने हमले का बदला लेकर आतंकी ठिकानों पर बमबारी कर उन्हें ध्वस्त किया. ऐसे समय में कांग्रेस अध्यक्ष का आतंकी को दिया जाने वाला सम्मान मेरी समझ से परे है. देश के ऊपर कुछ नहीं होता है. उन्हें यह बात समझनी चाहिए. राजनेताओं को इस मामले से दूर रहना चहिए. राजनेताओं को देश की रक्षा करने वालो के परिवार के दर्द के बारे में सोचना चाहिए.

बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने पुलवामा हमले (Pulwama Attack) की पृष्ठभूमि को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये 56 इंच की छाती वाले अपनी पिछली सरकार में मसूद अजहर जी के साथ बैठकर गए. अब जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हैं, वह मसूद अजहर को छोड़कर आए.

Share Now

\