पुलवामा आतंकी हमला: शहीद जवानों के परिवार वाले घर में फैले मातम के बावजूद बढ़ा रहे सेना का हौसला, दूसरे बेटों को भी भेजेंगे सेना में
देश से लेकर विदेश तक अभी इस आतंकी हमले की घोर नींदा कर रहे हैं. पुलवामा (Pulwama IED Blast) में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों संख्या तकरीबन 44 के करीब हो सकती है. इस हमले के बाद जो जवान शहीद हुए हैं उनके घर में लोग बिलख रहे हैं
जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में मातम पसर गया है. हर कोई इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा कर रहा है. देश से लेकर विदेश तक अभी इस आतंकी हमले की घोर नींदा कर रहे हैं. पुलवामा (Pulwama IED Blast) में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों संख्या तकरीबन 44 के करीब हो सकती है. इस हमले के बाद जो जवान शहीद हुए हैं उनके घर में लोग बिलख रहे हैं. एक ऐसी ही तस्वीर उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) से आई है. जहां (CRPF) सीआरपीएफ के जवान रमेश यादव के शहीद होने के बाद परिवार में मातम और गांव के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया.
रमेश यादव ( Ramesh Yadav) की शाहदत पर लोगों ने अफजल खान के पुतले को जलाया और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं अन्य राज्यों में लोग इस आतंकी हमले का विरोध कर रहे हैं और फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की मांग कर रहे हैं. बता दें एसयूवी चला रहे आत्मघाती हमलावर ने अपरान्ह करीब सवा तीन बजे अपने वाहन से सीआरपीएफ की बस में टक्कर मारी, जिससे बहरा कर देने वाला विस्फोट हुआ था.
बिहार
CRPF के जवान रतन ठाकुर जो भागपुर के रहने वाले थे. उनके पिता ने अपने बेटे की शाहदत पर कहा कि, भारत माता की सेवा में मेरा एक बेटा शहीद हुआ है. लेकिन दुश्मनों के खात्मा के लिए मैं अपने दूसरे बेटे को भी सेना में भेजूंगा. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की.
यह भी पढ़ें:- पुलवामा आतंकी हमला: 44 जवान शहीद, आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद की नापाक हरकत पर इमरान खान ने साधी चुप्पी
पंजाब
गुरुदासपुर के जवान मनिंदर सिंह (Maninder Singh ) की शाहदत पर उनके घर में मातम पसरा हुआ है. हर किसी की मांग यही है कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाए.
गौरतलब हो कि एसयूवी चला रहे आत्मघाती हमलावर ने अपरान्ह करीब सवा तीन बजे अपने वाहन से सीआरपीएफ की बस में टक्कर मारी, जिससे बहरा कर देने वाला विस्फोट हुआ। घटना उस वक्त की है, जब 78 वाहनों के काफिले में 2,547 सीआरपीएफ जवान जम्मू के ट्रांजिट शिविर से श्रीनगर की ओर जा रहे थे. हमला इतना जबरदस्त था कि सीआरपीएफ बस के परखच्चे उड़ गए. माना जा रहा है कि बस में 39 जवान सवार थे. एक रिपोर्ट में कहा गया कि एसयूवी 200 किलो विस्फोटक से भरी हुई थी, जिसमें संभवत: आरडीएक्स भी हो सकता है.