पुलवामा आतंकी हमला: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी बोले, घटना में शामिल पांच आतंकियों में चार मारे गए, एक गिरफ्तार
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में शामिल रहे पांच आतंकवादियों में से चार मारे गये, जबकि एक को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी (G. Kishan Reddy) ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में शामिल रहे पांच आतंकवादियों में से चार मारे गये, जबकि एक को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया.रेड्डी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच में हमले में प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल के तार जुड़े होने का खुलासा हुआ है जिसने हमले की साजिश रची और उसे अंजाम दिया.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर एक आत्मघाती ने हमला किया जिसमें 40 जवान शहीद हो गये. जिसके बाद भरता और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया. बदले में भारत ने भी बालाकोट पर हवाई हमला करके आतंकियों के कई ठिकानो को ध्वस्त कर दिया था. जिस हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच और तनाव बढ़ गया है.