Pulse Polio Day 2020: गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के हुबली में बच्चे को पिलाई पोलियो की दवा
पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को पूरे देश में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है. इस अभियान के जागरूकता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के हुबली के एक बच्चे को अपने हाथों से पोलियो ड्राप पिलाई
Pulse Polio Day 2020: पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को पूरे देश में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है. इस अभियान के जागरूकता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कर्नाटक के हुबली के एक बच्चे को अपने हाथों से पोलियो ड्राप पिलाई. बता दें कि इस अभियान के तहत करोड़ो बच्चों को इस साल पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. ताकि पोलियो की बीमारी रोकी जा सके और एक स्वस्थ देश का निर्माण हो सके.
बता दें कि इस बीमारी के रोकथाम के लिए इस अभियान की शुरुआत भारत सरकार 1995 में पल्स पोलियो टीकाकरण (पीपीआई) कार्यक्रम के तहत किया गया था. इस अभियान के तहत बच्चों को हर वर्ष दिसंबर और जनवरी महीने में ओरल पोलियो टीके (ओपीवी) की दो खुराक दवा दी जाती हैं'. इस अभियान के तहत काफी हद तक पुलियो के रोकथम में सफलता मिली है और भारत में पोलियो माइलिटिस की दर में काफी कमी आई है. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: पोलियो अभियान पर उठे सवाल, परिजनों का आरोप, कहा- खुराक पीने से हुई उनकी मासूम बच्ची की मौत
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह शनिवार से कर्नाटक के दौरे पर हैं. जहां वे नागरिकता कानून को लेकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. शनिवार को लोगों को सीएए को समझाने को लेकर बीजेपी की तरफ से एक रैली का आयोजन किया गया था. जहां पर उन्होंने इस कानून के बारे में लोगों को समझाने के साथ ही विपक्ष पर हमला बोला. गृह मंत्री ने कहा कि इस कानून में ऐसी कोई धारा नहीं है जिसके तहत मुस्लिमों की नागरिकता छिनी जा सकेगी. विपक्ष के नेता लोगों को सिर्फ इस कानून को लेकर गुमराह कर रहे हैं. जबकि इस कानून में ऐसे कुछ भी नहीं हैं.