जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के एक स्कूल में बड़ा धमाका, 12 बच्चे घायल-बचाव कार्य जारी
पुलवामा के स्कूल में ब्लास्ट ( फोटो क्रेडिट - ANI )

जम्मू कश्मीर के पुलवामा स्कूल में ब्लास्ट. इस ब्लास्ट में तकरीबन 12 बच्चों के घायल होने की खबर आ रही है. फिलहाल आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है. वहीं इस धमाके के पीछे के किसी आतंकी संगठन का हाथ है या हादसा अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं घटनास्थल पर पुलिस और सेना के जवान पहुंच गए हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

ब्लास्ट के बाद घायल हुए छात्रों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटनास्थल पर ब्लास्ट के चारोतरफ अफरातफरी मच गई. स्कूल के टीचर जावेद अहमद ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया कि वे बच्चों को पढ़ा रहे थे. उसी वक्त अचानक तेज धमाका हुआ. इस धमाके में कई बच्चे जख्मी हो गए हैं. उन्हें हम लोग अस्पताल में लेकर भागे.

फिलहाल ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. धमाका जहां पर हुआ वह एक स्कूल है. गौरतलब हो कि पुलवामा जिले के एक गांव में मंगलवार को घेराव और तलाशी अभियान के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया और भारतीय सेना के दो जवान शहीद गए थे. जिसके बाद मुठभेड़ की खबर फैलते ही युवाओं ने अभियान को बाधित करने के लिए सुरक्षाबलों के साथ संघर्ष शुरू कर दिया.