Puducherry Cabinet पुडुचेरी कैबिनेट में 5 मिनिस्टर शामिल, 41 साल बाद राज्य को मिली महिला मंत्री
पुडुचेरी कैबिनेट (Photo Credits: Twitter)

पुडुचेरी: पुडुचेरी (Puducherry) में रविवार को पहली बार महिला सहित पांच नए मंत्रियों ने शपथ ली, जिससे एन रंगास्वामी (N Rangaswamy) कैबिनेट का विस्तार हो गया. उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) ने ए नमाशिवयम (A Namashivayam) और साई जे सरवण कुमार (Sai J Saravana Kumar) (दोनों बीजेपी) और के लक्ष्मीनारायणन (K Lakshminarayanan), सी जेकौमर (C Jkoumar) और चंडीरा प्रियंगा (Chandira Priyanga) को एआईएनआरसी (AINRC) से पद और गोपनीयता की शपथ (Oath) दिलाई. Puducherry: उपराज्यपाल डॉ तमिलीसई सुंदरराजन ने बुधवार से विधानसभा का सत्र बुलाया, 16 जून को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव

प्रियानागा केंद्र शासित प्रदेश के चार दशक के इतिहास में शपथ लेने वाली पहली महिला मंत्री हैं. यह पहली बार है जब बीजेपी पुडुचेरी में किसी मंत्रालय का हिस्सा है. मुख्यमंत्री रंगास्वामी के 7 मई को पद संभालने के 52 दिन बाद पुडुचेरी कैबिनेट का विस्तार हुआ है, यह तब हुआ, जब भाजपा में बर्थ को लेकर गतिरोध सुलझ गया.

पता चला है कि बीजेपी अपने नामितों के लिए रोटेशनल मंत्री पद प्रणाली चाहती है. पार्टी विधायक ए जॉन कुमार के समर्थकों ने बीजेपी की राज्य समिति के कार्यालय की घेराबंदी कर दी थी और अपने नेता को मंत्री पद देने की मांग करते हुए कुर्सियों और मेजों को तोड़ दिया था. जॉन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे.