कोरोना वायरस से जंग: पुडुचेरी में बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज, लॉकडाउन में नियम तोड़ने का लगा आरोप
लॉकडाउन के दौरान गस्त लगाते हुए पुलिस/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण केंद्र सरकार देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा रखा है. इस दौरान लोगों को हिदायत दी गई है कि कोई भी बेवजह घर से बाहर न निकलें. क्योंकि भीड़ कोरोना से संक्रमित होने का खतरा अत्यधिक हो जाता है. लेकिन कई लोग हैं जो सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइड लाइंस को नहीं मानते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. वहीं खबर आई है कि बीजेपी के एक नेता के खिलाफ भी इस दौरान मामला दर्ज किया गया है. दरअसल पुडुचेरी में बीजेपी नेता वी स्वामीनाथन के खिलाफ लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने का दोषी पाया गया है. बीजेपी नेता जरूरतमंदो में चावल बांट रहे थे. जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

पुडुचेरी में बीजेपी नेता ही नहीं इससे पहले कांग्रेस के विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. कांग्रेस विधायक ए जॉन और 200 से ज्यादा लोगों के खिलाफ पड़ोस के नेल्लीथोप में उनके घर के बाहर लोगों को कथित तौर पर दान देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया था. पुलिस बताया था कि विधायक और अन्य लोगों पर आपदा प्रबंधन कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था. यह भी पढ़ें:- दिल्ली में फेल होता लॉकडाउन: निजामुद्दीन में मकरज से मचा हड़कंप, 24 लोगों का COVID-19 टेस्ट आया पॉजिटिव.

गौरतलब हो कि कोरोना महामारी के कहर के चलते पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. भारत में भी कोविड-19 से बचाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 14 अप्रैल तक 21 दिन के देशव्यापी संपूर्ण लोकडॉउन की घोषणा की जा चुकी है. प्रधानमंत्री मोदी ने देश के आमजन सहित बड़ी हस्तियों से पीएम केयर फंड में योगदान का आह्वान किया है. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग पीएम राहत कोष में दान कर रहे हैं.