जम्मू, 16 सितंबर: महाराजा हरी सिंह के जन्मदिन 23 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने के बाद जम्मू में उत्सव का माहौल है और जगह-जगह लोग ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न मना रहे हैं. इलाज के लिए सिंगापुर जायेंगे लालू, सीबीआई कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज करने का दिया आदेश
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि लोगों की भावनाओं और आकांक्षाओं तथा महाराजा हरी सिंह के योगदान को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. जम्मू में अलग-अलग जगहों पर लोग जमा हुए, खास तौर से तवी पुल पर जमा होकर लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाए और मिठाइयां बांटकर सरकार के इस ‘ऐतिहासिक’ फैसले का स्वागत किया.
करणी सेना, टीम जम्मू और विभिन्न राजपूत संगठनों ने भी पूरे उत्साह के साथ इस फैसले का स्वागत किया. उपराज्यपाल ने कहा कि महाराजा हरी सिंह महान शिक्षाविद, प्रगतिशील विचारक, समाज सुधारक और उच्च नैतिकता वाले व्यक्ति थे. उन्होंने कहा, ‘‘सार्वजनिक अवकाश महाराजा हरी सिंह जी की महान विरासत को सम्मानित करने का उचित उपाय है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)