अंधेरी गलियों में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस रेड में संचालिका समेत 7 गिरफ्तार

नोएडा पुलिस के कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट की टीम ने नोएडा के सलारपुर गांव में किराए का मकान मे चलाए जा रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

अंधेरी गलियों में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस रेड में संचालिका समेत 7 गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

नोएडा, 3 मार्च : नोएडा पुलिस के कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट की टीम ने नोएडा के सलारपुर गांव में किराए का मकान मे चलाए जा रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दो लड़कियों को रेस्क्यू भी किया गया है. पुलिस रैकेट में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.

नोएडा के सलारपुर की अंधेरी गलियों में काला गेट, सलारपुर स्थित है नीरज भाटी का मकान है जिसमें अनैतिक देह व्यापार का कारोबार चल रहा था. इस रैकेट की सरगना माला देवी अपने सहयोगी मनप्रीत के साथ मिलकर इस सेक्स रैकेट को चला रही थी. नोएडा जोन के डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि इसकी सूचना थाना 39 पुलिस को मिली थी. जिस पर थाना प्रभारी 39 की पुलिस टीम ने एएचटीयू की टीम के साथ मिलकर पहले बताए गए स्थान पर एक नकली ग्राहक को भेजा, नकली ग्राहक द्वारा आरोपियों से बातचीत करने के बाद जब डील हो गई, तब भेजे गये नकली ग्राहक के इशारे पर पुलिस टीम में मकान पर छापा मारकर माला देवी, मनप्रीत और ग्राहक अनिल, राजन, सगीर, अभिषेक और हरीश को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उनके कब्जे से छह मोबाइल फोन, 2,100 रुपये नगद और आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. यह भी पढ़ें : शराब घोटाले में केजरीवाल से भी पूछताछ करे सीबीआई और ईडी : भाजपा

डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि छापे के दौरान दो लड़कियों रेस्क्यू किया गया. जिनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था पूछताछ के दौरान पता चला कि मनप्रीत ने अपनी महिला साथी के साथ मिलकर कुछ दिन पूर्व ही नीरज भाटी के यहां दो कमरे किराए पर लिए थे उन्हीं कमरों में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था. जिसके कारण आसपास के लोग काफी परेशान थे. पुलिस ने आरोपियों को अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.


संबंधित खबरें

Balrampur Shocker: बलरामपुर में मूक-बधिर लड़की की इज्जत तारतार, अगवा के बाद गैंगरेप, वारदात से पहले CCTV में पीड़िता सड़क पर भागती दिखी; VIDEO

Palamu Gang Rape Case: पलामू में ट्रेन पकड़ने पहुंची नाबालिग लड़की से गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार

Indian Couple Attacked in Canada: कनाडा में भारतीय मूल के दंपति से अश्लील हरकत, जान से मारने की धमकी भी दी; नस्लभेदी हमले का VIDEO वायरल

Mumbai Gang Rape: मुंबई में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार, 5 को भेजा बाल सुधार गृह

\