समुद्र में पस्त होंगे दुश्मन: भारत बना रहा है 6 उन्नत पनडुब्बियां, कई विध्वंसक हथियारों से होगा लैस

भारत एक बहुत महत्वपूर्व सुरक्षा सौदे पर काम करना शुरू कर दिया है. इसके तहत छह उन्नत पनडुब्बियां का निर्माण होगा जी हाई तकनीक और आधुनिक हथियारों से लैस होगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: भारत एक बहुत महत्वपूर्व सुरक्षा सौदे पर काम करना शुरू कर दिया है. इसके तहत छह उन्नत पनडुब्बियां का निर्माण होगा जो हाई तकनीक और आधुनिक हथियारों से लैस होगा. यह प्रोजेक्ट ऐसे समय पर शुरू हुआ है जब दोनों पड़ोसी चीन और पाकिस्तान से देश को खतरा बढ़ गया है. इन पनडुब्बियों के निर्माण पर करीब 45 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई (PTI) की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने करीब 45000 करोड़ रूपये की लागत से महत्वाकांक्षी ‘रणनीतिक साझेदारी’ मॉडल के तहत छह उन्नत पनडुब्बियों के हासिल करने की प्रक्रिया शुरू की है. इसके निर्माण में देश और विदेश की दिग्गज पनडुब्बी विनिर्माता कंपनियां शामिल है. पनडुब्बियों पर जहाज रोधी क्रूज मिसाइलें एवं अन्य घातक हथियार लगाये जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक इस विशाल परियोजना की शुरुआत पी-75(आइ) कार्यक्रम के तहत किया गया है जिसे आगे बढ़ाने के लिए जनवरी में गठित की गई एक उच्च अधिकारों वाली कमेटी ने घरेलू साझेदार के तौर पर अडाणी डिफेंस, लार्सन एंड टर्बो और सरकारी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) को चुना है.

यह भी पढ़े- भारत और ऑस्ट्रेलिया की नौसेना ने समुद्र में दिखाया दमखम, देखें Video

विध्वंसक हथियारों से लैस इन पनडुब्बियों के लिए भारत सरकार ने 'एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट' का मसौदा पहले ही तैयार कर लिया है और इसे संभावित कंपनियों के साथ साझा किया गया है.

Share Now

\