Srinagar Jama Masjid: श्रीनगर की जामा मस्जिद में पुरुषों एवं महिलाओं के साथ बैठने पर रोक, अंदर फोटो लेने पर भी पाबंदी

श्रीनगर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के प्रबंधन ने मस्जिद के अंदर फोटो लेने पर रोक लगा दी है. साथ ही पुरूष एवं महिलाओं के 'लॉन' में साथ बैठने को प्रतिबंधित किया गया है.

Srinagar Jama Masjid (Photo Credit : Twitter/jameelyusuf)

Srinagar Jama Masjid: श्रीनगर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के प्रबंधन ने मस्जिद के अंदर फोटो लेने पर रोक लगा दी है. साथ ही पुरूष एवं महिलाओं के 'लॉन' में साथ बैठने को प्रतिबंधित किया गया है. मस्जिद परिसर के चारों ओर लगायी गयी अधिसूचना में अंजुमन औकफ सेंट्रल जामा मस्जिद ने कहा कि अंदर 'फोटोग्राफी' उपकरण ले जाने की भी मनाही है. उसने कहा, ‘‘ छायाकारों या कैमराकर्मियों पर मस्जिद के अंदर किसी प्रकार के फोटो लेने पर रोक है.

किसी प्रकार का फोटो लेने के उपयोग में आने वाले उपकरणों को अंदर ले जाने की बिल्कुल इजाजत नहीं है और ऐसे उपकरणों को गेट पर रोक दिया जाए.’’ उसने अधिसूचना में कहा, ‘‘किसी को मस्जिद के अंदर भोजन या कोई अन्य खाद्य पदार्थ खाने की अनुमति नहीं है. ऐसे आंगुतकों को द्वार पर ही रोक दिया जाए.’’ यह भी पढ़े: AIMIM to March On Maharashtra Vidhan Sabha: मुसलमानों के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर एआईएमआईएम निकालेगी मार्च

चौदहवीं सदी की इस मस्जिद के प्रबंधन ने अपने सुरक्षाकर्मियों को उसके निर्देशों को तत्काल लागू करने का निर्देश दिया है. महिलाएं मस्जिद में जा सकती हैं यदि उनके लिए पुरूषों से अलग जगह निर्धारित हो.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\