पोस्टर वॉर: कांग्रेस नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर किया हमला, कहा-' दुर्भाग्य है कि पत्नी के साथ पोस्टर नहीं लगवाते मोदी'
संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि वड्रा को 2008-09 में पेट्रोलियम एवं रक्षा सौदे से लाभ पहुंचाया गया जब संप्रग सरकार सत्ता में थी. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा वड्रा ने इस राशि का इस्तेमाल लंदन में कई करोड़ रुपये मूल्य की पॉश संपत्तियों को खरीदने के लिए किया
दिल्ली में प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ( Robert Vadra) के पोस्टर्स के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां बीजेपी प्रियंका,राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर को लेकर कांग्रेस पर तंज कस रही थी. वहीं अब इस मसले पर कांग्रेस ने भी बीजेपी हमला करना शुरू कर दिया. कांग्रेस नेता संजय सिंह (Sanjay Singh)ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ”ये दुर्भाग्य है कि नरेंद्र मोदी का कि उनकी पत्नी हैं और उनके साथ वो पोस्टर नहीं लगाते. रॉबर्ट वाड्रा प्रियंका के पति हैं, भगवान करे उनका संबंध रहे. उनका नाम जो तमाम चीजों में घसीटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज तक बीजेपी की एक बात भी प्रमाणित नहीं हुई. आज रॉबर्ट वाड्रा पेश हो रहे हैं ईडी के सामने, कल मोदी ईडी के सामने खड़े होंगे.
बता दें कि इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रिय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, कांग्रेस (Congress) दफ्तर के बाहर दो अपराधियों के पोस्टर लगे हुए थे. दोनों अपराधी जमानत पर बाहर हैं. उन्होंने कहा कि वहीं एक नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर बाहर चल रहे हैं. दूसरा अपराधी रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी के सामने पेश हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- सीएम योगी आदित्यनाथ की खुली चुनौती, बंगाल में सरकार आई तो TMC के गुंडे गले में पट्टा लगा कर चलेंगे
संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि वड्रा को 2008-09 में पेट्रोलियम एवं रक्षा सौदे से लाभ पहुंचाया गया जब संप्रग सरकार सत्ता में थी. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा वड्रा ने इस राशि का इस्तेमाल लंदन में कई करोड़ रुपये मूल्य की पॉश संपत्तियों को खरीदने के लिए किया. कई ई-मेल का हवाला देते हुए पात्रा ने आरोप लगाया कि वड्रा की कंपनी को कई ऐेसी कंपनियों से मोटी रकम प्राप्त हुई जिनका गठन काले धन को सफेद में बदलने के लिए हुआ था. उन्होंने कहा, “2019 के लोकसभा चुनाव भ्रष्टाचार के गिरोहों बनाम नरेंद्र मोदी सरकार की पारदर्शिता के बीच जंग है.