यूपी के मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर यात्री बस पलटी, 17 लोगो की दर्दनाक मौत
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालत का जायजा लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुधवार सुबह रफ्तार का कहर सामने आया. जहाँ एक भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 35 से अधिक घायल हो गए हैं। बताना चाहते है कि टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जयपुर से फर्रुखाबाद जा रही डबल डेकर यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में घायलों को सैफई मिनी पीजीआई रेफर किया गया है जहां करीब 3 लोगों की हालत गंभीर है. इस भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 11 लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालत का जायजा लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इसके साथ ही क्रेन की सहायता से बस को रोड से हटाया जा रहा है.
फिलहाल मैनपुरी एसपी ने अभी तक इस हादसे में 17 लोगों की मौत की पुष्टि की है. इसके साथ ही सुरक्षित यात्रियों को दूसरी बस मंगवाकर रवाना किया गया.