Kisan Divas 2020: प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह ने चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 23 दिसंबर : पिछले लगभग एक महीने से चल रहे किसान आंदोलन के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और किसानों के कल्याण में उनके योगदान को याद किया. मोदी ने ट्वीट किया, "पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. वे जीवन भर गांवों और किसानों के विकास के लिए समर्पित रहे. इसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा."

1902 में उत्तर प्रदेश के हापुड़ में जन्मे चरण सिंह जुलाई 1979 से जनवरी 1980 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे. किसान आंदोलन को समाप्त करने में एक प्रमुख भूमिका निभा रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों ने संसद भवन में चौधरी चरण सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की

उन्होंने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर सलाम. उन्होंने जीवन भर देश के किसानों और ग्रामीण इलाकों के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम किया. उनका संघर्ष और सादगी भरा जीवन हमेशा हमारा मार्गदर्शन करेगा."