PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, कॉरिडोर का लिया जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे हैं. यहां 6 लेन हाईवे का लोकार्पण करने के बाद उन्होंने खजुरी में जनसभा की
वाराणसी, 30 नवंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को वाराणसी (Varanasi) पहुंचे हैं. यहां 6 लेन हाईवे का लोकार्पण करने के बाद उन्होंने खजुरी में जनसभा की. इसके बाद वह बाबा विश्वनाथ के मंदिर पहुंचे. उन्होंने यहां बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) का अभिषेक किया. उनके साथ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी मौजूद रहे. बाबा विश्वनाथ के पूजन में फूल, दूध, दही, शहद, चंदन, रोड़ी, सुपारी, फल, मेवा आदि चढ़ाया गया. मोदी एक-एक कर सामग्री बाबा विश्वनाथ को अर्पित की. उन्होंने षोडशोपचार पूजन किया और आरती उतारी. प्रधानमंत्री को प्रसाद के रूप में रुदाक्ष की माला, बेलपत्र, भस्मी, बाबा का चित्र और दुपट्टा मिला.
बाबा विश्वनाथ के मंदिर पहुंचने के लिए मोदी ने क्रूज की सवारी की. भगवान अवधूत राम घाट (Ram Ghat) से मोदी और योगी अलकनंदा क्रूज से ललिता घाट पहुंचे. इसके बाद उन्होंने विश्वनाथ कॉरिडोर के विकास कार्यो का जायजा लिया. प्रधानमंत्री ने कॉरिडोर के रास्ते में विश्वनाथ मंदिर और काशी (Kashi) से जुड़े कुछ विशिष्टजनों से मुलाकात भी की. मोदी क्रूज से ही राजघाट पहुंचेंगे और दीया जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ करेंगे. यहीं पावन पथ वेबसाइट का लोकार्पण भी होगा. यह भी पढ़े: Dev Deepawali 2020: पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी, कई परियोजनों के शुभारंभ के बाद देव दीपावली महोत्सव में होंगे शामिल.
देश के प्रतिनिधि के तौर प्रधानमंत्री ने देश के लिए मंगल कामना की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें स्मृति चिह्न् भेंट किया. साथ ही पचास हजार वर्ग मीटर में आकार ले रहे विस्तारीकरण व सुंदरीकरण परियोजना के बारे में जानकारी दी. पीएम ने कॉरिडोर क्षेत्र में बन रहे भवनों का निरीक्षण किया. स्तंभों पर उकेरी गई नक्काशी को ध्यान से देखा. डॉक्यूमेंट्री के जरिए भी वह विस्तारीकरण व सुंदरीकरण परियोजना की प्रगति से रूबरू हुए.