प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी होली की शुभकामनाएं, अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा ने भी दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रंगों के त्योहार होली को आपसी प्रेम , स्नेह और भाईचारे का प्रतीक बताते हुए सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी है. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं दी है.

पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credit : PIB/FB)

नई दिल्ली, 18 मार्च : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रंगों के त्योहार होली को आपसी प्रेम , स्नेह और भाईचारे का प्रतीक बताते हुए सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी है. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी के जीवन में खुशियों की कामना करते हुए ट्वीट कर कहा, " आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए."

गृह मंत्री अमित शाह ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, " सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. रंग, उमंग व हर्षोल्लास का यह महापर्व सभी के जीवन में सुख-शांति, सौभाग्य और नई ऊर्जा का संचार करे." भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, "होली के रंग आप सभी के जीवन में प्रसन्नता एवं समृद्धि लाए. इस कामना के साथ समस्त देशवासियों को रंगों के महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं." यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में स्थिति नियंत्रण में, धारा 370 हटाए जाने के बाद आतंकी गतिविधियां कम हुई: सीआरपीएफ डीजी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी को होली के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा , "होली पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. हर्ष, उल्लास और सौहार्द का प्रतीक यह उत्सव आपके जीवन में नए उमंग और उत्साह का संचार करे."

Share Now

\