कोरोना वायरस (Coronavirus) ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है. चीन से लेकर अमेरिका तक कोरोना के बढ़ते मामलों से हाहाकार मच गया है. इस बीच भारत में भी केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है. इससे पहले बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी अधिकारियों के साथ बैठक की थी. COVID-19: चीन में बढ़ते कोरोना से भारत में टेंशन, विशेषज्ञ बोले- भीड़ वाली जगहों से बचें.
बता दें कि भारत के पड़ोसी देश चीन में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है. स्थिति ऐसी है कि रोजाना हजारों लोगों की मौत हो रही है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट में बताया कि ''कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. मैंने सभी संबंधितों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है. हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर एक उच्च स्तरीय बैठक में देश में कोरोना से संबंधित स्थिति की समीक्षा करेंगे।#COVID19 pic.twitter.com/kRqhHLxpfk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2022












QuickLY